डायमंड से जुड़े ये फैक्ट्स आपको नहीं होंगे मालूम

अगर आप हीरा पहनती हैं और सोचती हैं कि आपको उससे जुडी सभी बातें पता हैं तो शायद आप गलत हों। क्योंकि ये हीरे से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है।

 

amazing facts of diamonds tips

हीरा एक बेशकीमती स्टोन, जो शायद हर लेडीज की ख्वाहिश होता है। इंगेजमेंट रिंग के लिए लोग सबसे पहले हीरे को ही चुनते हैं। अगर किसी इंसान को ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है और उसको डायमंड ज्वेलरी का ऑफर मिले तो वो खुशी-खुशी राजी हो जाता है। डायमंड एक ऐसा स्टोन जिसका क्रेज़ समय के साथ बढ़ता जा रहा है। दरअसल यह हर लड़की के लिए ड्रीम स्टोन होता है। हालांकि सभी लेडीज अपनी ज्वेलरी में ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन डायमंड का ही करना चाहती हैं। लेकिन डायमंड से जुड़े ये फैक्ट्स बहुत कम लेडीजों को मालूम होंगे। आइए जानते हैं आपके फेवरेट डायमंड से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स जो आपको आज तक नहीं मालूम -

सबसे बड़ा डायमंड

amazing facts of diamonds INSIDE

दुनियां में सबसे पहले हीरा भारत में ही पाया गया था लेकिन सबसे बड़ा cullinan नाम का डायमंड साउथ अफ्रीका में 1905 में मिला था। जिसका वजन 3106 carats था। मतलब यह तकरीबन 1.33 पाउंड था जो देखने में किसी बड़े पत्थर के समान था। साउथ अफ्रीका हीरे सबसे बड़ा उत्पादक देश हैं।

इसे भी पढ़ें:अगर हीरे की चमक लंबे वक्त तक बनाए रखनी है तो इन 10 बातों का आज से ही ध्यान रखें

Heart और Arrows

amazing facts of diamonds INSIDE

एक चमकदार हीरे का परफेक्ट कट heart और arrow पैटर्न को मान जाता है। फेस डाउन पोजीशन में आपको एक हीरे के 8 hearts नज़र आते हैं। और फेस अप पोजीशन में आप 8 arrow देख सकती हैं। Divine Solitaires एक ऐसी ही कंपनी है जिनके डायमंड cuts में आपको ये पैटर्न देखने को मिल सकते हैं।

इसलिए होता है हीरा बेशकीमती

amazing facts of diamonds INSIDE

जी हां, हीरा यूं ही बेशकीमती नहीं कहलाता। कई अरब सालों की प्रक्रिया के बाद हीरे का निर्माण होता है। अनेक सालों तक earth crust के नीचे तापमान और रासायनिक बदलवों के बाद बनता है हीरा। ज्यादातर सभी नेचुरल डायमंड अर्थ के नीचे 140 से लेकर 190 किलोमीटर तक की गहराई में पाए जाते हैं।दुबई में मिलेंगी हीरे जड़ी सोने की जूतियां, अरबों में हैं कीमत


हीरा होता है शुद्ध

ज्यादातर दुनियां में सभी चीज़ें दो या अधिक पदार्थों के मेल से बनती हैं। इसलिए हम कसी भी चीज़ को पूरी तरह शुद्ध नहीं मान सकते। लेकिन हीरा एक ऐसा स्टोन है जो पूरी तरह शुद्ध होता है। जी हां हीरे का निर्माण पूरी तरह केवल कार्बन से ही होता है जिसमें किसी और पदार्थ कोई मिश्रण नहीं होता। यदि हम हीरे को ओवन में ओवन में 763 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करते हैं तो जलकर को कार्बन- डाइ -डाईऑक्साइड बन जाता है। आपको ओवन में इसकी राख भी देखने को नहीं मिलती।

इसे भी पढ़ें:महंगे डायमंड के गहने खरीदते समय धोखे से बचने के लिए जानें ये बातें

हीरे को केवल हीरा काट सकता है

amazing facts of diamonds INSIDE

हीरा एक बहुत ही ठोस पदार्थ है। इसको तोड़ना और काटना बहुत ही मुश्किल होता है। एक हीरे को काटने के लिए दूसरे हीरे की जरूरत पड़ती है। इसको तराशने के एक तरह का स्पेशल टूल और हीरे की जरूरत पड़ती है। केवल एक कुशल कारीगर जिसको हीरों का ज्ञान हो केवल वही इसको तराश सकता है।

अगर आप एक हीरे की मालकिन हैं तो अब आपको पता लग गया होगा कि आप कितनी भाग्यशाली हैं। हालांकि कुछ man-made हीरे लैब में भी तैयार किए जाते हैं लेकिन नेचुरल और man-made डायमंड का फर्क केवल पारखी नज़रें कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP