बदलते समय में प्यार के प्रदर्शन में भी बदलाव आया है। आज के दौर में कपल्स टेक्स्ट मैसेज, वॉयस मैसेज या वीडियो कॉलिंग के जरिए अपना प्यार प्रदर्शित करते हैं। हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन लव लेटर लिखने की बात कुछ और ही है। आज के दौर में कपल्स लव लेटर और उसमें लिखे शब्दों की ताकत को कम आंकते हैं। शायद ही कोई कपल होगा, जो एक-दूसरे के लिए लव लेटर लिखता हो।
आपको शायद अहसास ना हो, लेकिन लव लेटर एक कागज के टुकड़े से कहीं अधिक हैं। अपनी भावनाओं को आप लव लेटर के जरिए जिस तरह एक्सप्रेस कर सकते हैं। वैसा शायद किसी और तरह से कर पाना आपके लिए संभव ही ना हो। लव लेटर लिखने और उसे देने का अपना एक अलग ही चार्म है। जब आप व्हाट्स एप या फेसबुक पर अपने पार्टनर को मैसेज भेजती होंगी तो उसमें आईलवयू या आई मिस यू ही लिखती होंगी। इस तरह के शार्ट मैसेज आपके प्यार को तो जताते हैं, लेकिन आपके मन में छिपी उन भावनाओं को व्यक्त नहीं करते, जो वास्तव में आपको अपने पार्टनर के सामने करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-अगर आपके Ex ने किया है मैसेज, तो दें यह रिप्लाई
लेकिन जब आाप एक कागज पर अपने दिल की बात लिखते हैं तो आप अपने दिल की हर छोटी-बड़ी बात अपने पार्टनर के सामने रख पाती हैं, जिससे उसका इंपैक्ट कहीं अधिक पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं लव लेटर लिखने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में-
रहते हैं हमेशा साथ
लव लेटर आपके प्यार को भी कभी पुराना नहीं होने देते। अगर आप टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं या वीडियो कॉलिंग करते हैं तो यह केवल कुछ देर के लिए होता है। लेकिन जब आप लव लेटर लिखती हैं तो आपके मन की भावनाएं ताउम्र आपके पार्टनर के साथ रहती हैं।
वह चाहे एक महीने या एक साल बाद, उस लव लेटर को पढ़ता है, तो आपकी उस फीलिंग को महसूस कर पाता है। इस तरह आप अपने प्यार की खूबसूरत यादों को हमेशा के लिए सहेज सकती हैं।
बेहतर एक्सप्रेशन
आप चाहे माने या ना माने, लेकिन लव लेटर प्यार का बेहतर एक्सप्रेशन है। टेक्सट मैसेज के जरिए आप अपने मन की हर फीलिंग को व्यक्त नहीं कर सकतीं। लेकिन जब आप लव लेटर लिखती हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ बिताए अच्छे-बुरे पल, जिन पलों में आप उनके साथ खिलखिलाकर हंसी, साथ मिलकर चाट खाई, उनकी वह आदतें जो आपको गुदगुदाती हैं, उनका आपके प्रति केयरिंग होना आदि हर छोटी-छोटी बात को लिख सकती हैं।
कुछ डिफरेंट
प्यार में नयापन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप कुछ ना कुछ अलग करती रहें। आप अपने पार्टनर को हर दिन मैसेज तो करती होंगी या फिर आईलवयू लिखती ही होंगी और यह एक तरह का रूटीन बन जाता है और फिर उसका इतना प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते व प्यार में एक नयापन चाहती हैं तो अपने पार्टनर को लव लेटर लिखना अच्छा आईडिया है।
खोल दें दिल
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने साथी को बेहद प्यार करते हैं, लेकिन अपने introvert नेचर के कारण वह अपने प्यार का प्रदर्शन अपने पार्टनर के सामने नहीं कर पाते। प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका है खत। अगर आपका नाम भी ऐसे लोगों की लिस्ट में शुमार है, जो अपने पार्टनर से प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन अपने प्यार के सामने आते ही उनकी बोलती बंद हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-बच्चों के सामने रोने में नहीं है कोई बुराई, कर लें अपना दिल हल्का
ऐसे में अपने लव को एक्सप्रेस करने के लिए खत से बेहतर दूसरा कोई तरीका हो ही नहीं सकता।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों