Top Markets In Bhind Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है। यह भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां हर महीने लाखों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस प्रांत में मौजूद कुछ अद्भुत जगहें विश्व भर में फेमस हैं।
मध्य प्रदेश का भिंड शहर भी पर्यटकों में बीच काफी फेमस है। जैसे-चंबल नदी, अटेर का किला और गोहड़ का किला आदि जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए सैलानी पहुंचते रहते हैं।
भिंड शहर जिस तरह कुछ खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है ठीक उसी तरह सस्ते और लोकल मार्केट्स के लिए फेमस है। ऐसे में अगर आप भिंड घूमने जा रहे हैं तो यहां मौजूद इन सस्ते और फेमस मार्केट में सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
भिंड में मौजुद सबसे पुराने और फेमस मार्केट की बात होती है तो सबसे पहले गोल मार्केट का जिक्र जरूर होता है। यह लोकल मार्केट किसी एक चीज के लिए नहीं, बल्कि कपड़े, आभूषण, घर को सजाने का सामान और इलेक्ट्रिक सामान के अलावा स्ट्रीट फूड के लिए भी फेमस हैं।
इस मार्केट में आप 200-300 के बीच में शर्ट, टी-शर्ट से लेकर कुर्ती और कुर्ता खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट को बहुत कम पैसे में खरीद सकते हैं। घर को सजाने के लिए एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स लगभग 300-400 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं भारत की इन यूनीक मार्केट्स के बारे में
भिंड का सिटी मार्केट एक फेमस मार्केट माना जाता है। इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां छोटी से लेकर बड़ी चीज आसानी से मिल जाती है। यहां मौजूद ब्रांडेड दुकान से लेकर स्ट्रीट दुकान भी काफी फेमस माने जाते हैं।
सिटी मार्केट में ट्रेंडी कपड़े से लेकर फूटवियर बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं। सिटी मार्केट में आप 200 रुपये से लेकर 400 रुपये के बीच में जींस, शर्ट और सलवार आदि की खरीदारी कर सकते हैं। यहां ऐसी कई दुकान मौजूद हैं जहां सेकेंड हैंड मोबाइल या लैपटॉप मिल जाते हैं। यहां घर के लिए छोटे-छोटे आइटम्स भी खरीद सकते हैं।(कोटा के सस्ते और फेमस मार्केट्स)
भिंड का कुसुम बाई मार्केट भी एक फेमस और लोकल मार्केट है। यहां सड़क के किनारे-किनारे लगने वाली दुकानों से गर्मी के कपड़े जैसे-टी-शर्ट, जींस, शर्ट, नाईट पेंट आदि कपड़े बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। सड़क के किनारे-किनारे मौजूद स्टॉल से 100-200 रुपये के अंदर कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।(हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग कहां करें)
कुमुम बाई मार्केट से बेड रूम, लिविंग रूम सजाने के लिए कई बेहतरीन आइटम्स की भी खरीदारी कर सकते हैं। इस मार्केट में शादी की शॉपिंग के लिए कई लोग पहुंचते हैं। कुसुम बाई मार्केट में शॉपिंग करने के अलावा स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:ये हैं भोपाल के सस्ते और फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग
गोल मार्केट, सिटी मार्केट और कुमुम बाई मार्केट के अलावा अन्य कई मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। भीड़ में मौजूद बजरिया मार्केट और गांधी मार्केट से भी आप सस्ते में कपड़े, फूटवियर, घर को सजाने का सामान या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा दीनदयाल सिटी मॉल, अशोका शॉपिंग सेंटर और वीएस शॉपिंग मॉल से भी खरीदारी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।