आजकल की ब्राइड अपनी शादी के लिए बहुत लंबी लिस्ट बनाकर रखती हैं। कैसा लहंगा पहनना है और कहां तैयार होना है, सब कुछ पहले से फिक्स कर लेती हैं। कुछ ब्राइड्स तो शादी से पहले कुछ ऐसा मांग लेती हैं कि लोग सुन हैरान रह जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर से मिलने की डिमांड करती दिख रही हैं। यह मजेदार वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं, वह कौन सा एक्टर है जिससे मिले बिना इस दुल्हन ने शादी करने के लिए मना कर दिया।
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो को प्राची चौहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है। वीडियो में दिख रही ब्राइड का नाम प्रेरणा नेगी है जो वीडियो में किसी और से नहीं बल्कि विक्की कौशल से मिलने की डिमांड करती दिख रही हैं। वह वीडियो में कहती हैं, "भैया मुझे विक्की कौशल से मिलना है, मैं कुछ नहीं जानती। उन्हें बोल दो मुझे बस एक पिक्चर क्लिक करनी है उनके साथ। मेरा दूल्हा नीचे वेट कर रहा है लेकिन जब तक विक्की के साथ फोटो नहीं मिलेगी मैं नीचे नहीं जाऊंगी। इसके बाद वह आगे कहती हैं कि मेरी एक ही बार तो शादी हो रही है, अगर मेरी शादी नहीं हुई तो आपको अच्छा लगेगा?
इसे भी पढ़ेंःViral Video: 2 बुजुर्ग यात्रियों ने की बस में जगह के लिए लड़ाई, जाने फिर आगे क्या हुआ
प्रेरणा नेगी की जिस होटल में शादी थी, उसी होटल में विक्की कौशल मौजूद थे। उन्हें जैसे ही पता चला कि विक्की कौशल भी सेम होटल में मौजूद हैं, वह उनसे मिलने की जिद करने लगी। अंत में प्रेरणा नेगी विक्की कौशल से नहीं मिल पायीं लेकिन उन्होंने शादी कर ली।
इसे भी पढ़ेंःDarlings फिल्म में आलिया भट्ट और शेफाली शाह करने वाले हैं डार्क कॉमेडी, देखें टीजर
लोगों को प्रेरणा नेगी की वीडियो बहुत पसंद आ रही है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है। वहीं कुछ यूजर्स विक्की कौशल से सवाल कर रहे हैं कि वो ब्राइड से क्यों नहीं मिले। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि विक्की आपने दुल्हन से नहीं मिलकर मेरा दिल तोड़ दिया। वहीं एक यूजर ने तो ब्राइड से ये ही पूछ लिया कि उन्होंने मेकअप कहा से करवाया है। इस वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
इस ब्राइड ने विक्की कौशल से मिलने के लिए जिस तरह जिद की उससे उनकी फैन फोलोइंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको यह वायरल वीडियो कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Picture Credit: prachi_shemaik/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।