ऋतिक रोशन की तारीफ कर कैटरीना ने क्यों कसा विक्की पर तंज? जानिए कारण

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर ऋतिक रोशन की तारीफ की और विक्की कौशल पर तंज कसा। 

vikky kaushal comment on katrina kaif post

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को फैंस परफेक्ट कपल मानते हैं। दोनों साथ में दिखने में काफी अच्छे भी लगते हैं। लेकिन हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा डाला जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं। दरअसल कैटरीना ने अपनी स्टोरी में ऋतिक रोशन की तारीफ की है। इसके बाद विक्की भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने भी कैटरीना का जवाब देते हुए एक स्टोरी पोस्ट की है। आइए जानते हैं, कैटरीना ने विक्की पर तंज क्यों कसा?

कैटरीना ने की ऋतिक रोशन की तारीफ

कैटरीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन की वीडियो अपलोड की। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "आई एम लविंग दिस बियर्डोवाइब।" इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैटरीना ने विक्की कौशल को भी टैग किया और लिखा, "हम्मम।" कैटरीना कैफ का यही पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के बाद विक्की ने भी अपना जवाब दिया।

जानिए विक्की कौशल ने क्या कहा

कैटरीना के पोस्ट डालने के बाद विक्की ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, @beardo.official वी नीड टू टॉक। विक्की के पोस्ट से साफ होता है कि उन्हें कैटरीना का ऋतिक रोशन की तारीफ करना कुछ खास नहीं लगा। यही कारण है कि उन्होंने बियर्डो ऑफिशियल को टैग करते हुए उनसे बात करने की बात कही। ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही विक्की कौशल भी ऋतिक रोशन की दाड़ी वाले लुक में नजर आएंगे। बियर्डोएक मैन ग्रुमिंग प्रोडक्ट ब्रांड है।

इसे भी पढ़ेंःEk Villain Returns: पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है दूसरी कहानी, जानें 5 कारण जो इसे बनाते हैं खास

जल्द कमबैक करेंगी कैटरीना

कैटरीना कैफ जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम फोन भूत है। फैंस उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में कैटरीना ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मेन रोल में नजर आएंगी। फोन भूत मूवी 7 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का इंसटाग्राम स्टोरी पर एक दूसरे के साथ मजाक करने का वाला तरीका फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं कैटरीना और ऋतिक एक साथ जिंदगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ और बैंग-बेंग जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी भी लगती है। क्या आपको भी ऋतिक की बियर्ड पसंद आई? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएइगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Picture Credit: Katrina Kaif/Instagram, Vicky Kaushal/Instagram, Hrithik Roshan/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP