बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के आखिरी शूट का वीडियो हो रहा वायरल, रो रहे हैं कृष्ण-अर्जुन

'महाभारत' टीवी सीरियल के आखिरी दिन कुछ ऐसा था सेट पर माहोल। आप भी देखें वायरल वीडियो। 

mahabharat tv serial last day

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जहां पूरा देश बंद है वहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी ताला लगा हुआ है। टीवी पर प्रसारित होने वाले सभी नए टीवी सीरियल्‍स बंद हो चुके हैं। इस कठिन समय में घर में खाली बैठे लोगों को इंटरटेन करने की जिम्‍मेदारी टीवी इंडस्‍ट्री ने उठाई है और सभी पुराने और एपिक टीवी सीरियल्‍स को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है।

80 और 90 के दशक में आने वाले कुछ प्रसिद्ध और सुपरहिट टीवी सीरियल्‍स को फिर से टेलिकास्‍ट किया जा रहा है। इन में दूरदर्श रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत भी री-टेलिकास्‍ट की जा रही हैा। सभी लोग इन दोनों ही एपिक टीवी दूरदर्श पर दोबारा देख पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों ही टीवी सीरियल्‍स को लेकर कई तरह के रोचक तथ्‍य जानने को मिल रहे हैं। इसी बीच महाभारत टीवी सीरियल से जुड़ा एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए

View this post on Instagram

Follow @bollywoodirect

A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect) onApr 12, 2020 at 2:25am PDT

दरअसल, यह वीडियो टीवी सीरियल महाभारत की आखिरी दिन की शूटिंग का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शूटिंग के आखिरी दिन सभी लोग कितना इमोशनल हो गए थे1 कहने के लिए तो यह 'महाभारत' टीवी सीरियल था। जिसमें हर समय युद्ध ही दिखाया गया मगर, जब इस टीवी सीरियल की शूटिंग का आखिरी दिन था उस दिन सभी भावुक हो गए थे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 'महाभारत' में अर्जुन बने एक्‍टर टीवी सीरियल की शूटिंग के खत्‍म होने के बाद बहुत ज्‍यादा ही भावुक हो जाते हैं। 'महाभारत' में कृष्‍ण की भूमिका निभाने वाले नितिश भारद्वाज और द्रोपदी बनी रूपा गांगुली उन्‍हें कंसोल करती हुई वीडियो में नजर आ रही हैं। वहीं वीडियों में कई एक्‍टर्स को रोते हुए देखा जा सकता है। सभी एक्‍टर्स एक दूसरे को गले लग कर गुडबाय कह रहे हैं।'महाभारत' में कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नाजनीन के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

इसे जरूर पढ़ें: बीआर चोपड़ा के आइकॉनिक टीवी शो महाभारत से जुड़ी ये 10 रोचक बातें जानें

गौरतलबी है 2 अक्‍टूबर 1988 से शुरू हो 24 जून 1990 तक चला महाभारत उस वक्‍त सभी का फेवरेट टीवी सीरियल था। डीडी नेशनल पर यह सीरियल जब प्रसारित होता था तब सभी लोग अपनी टीवी स्‍क्रीन से चिपक कर बैठ जाते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 'महाभारत' में भष्‍म पितामाह बने टीवी एक्‍टर मुकेश खन्‍ना ने 'महाभारत' के खत्‍म होने के बाद अपने प्रोडक्‍शन हाउस का नाम ही 'भीष्‍मपितामाह' ही रख लिया था।मुश्किल दौर में महाभारत से लोग सीखेंगे जीवन जीने की कला: नीतीश भारद्वाज

viral video br chopra mahabharat

इस वीडियो के साथ ही कुछ महाभारत से जुड़ी तस्‍वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। यह तस्‍वीर देखें। इस तस्‍वीर में 'राधा और श्‍याम' नजर आ रहे हैं। यह एक ही ऐसा सीन था जिसमें परिजात और नितिश भरद्वाज को साथ में दिखाया गया था। यह सीन एक गाने का है। इस गाने के बोल 'सबसे उंची प्रेम सगाई' थे। यह बहुत ही खूबसूरत गीत था।द्रौपदी को नहीं आती थी शर्म, पीरियड्स पर करती थी खुल कर बात

br chopra mahabharat tv serial

वहीं यह दूसरी तस्‍वीर में महाभारत के कुरुक्षेत्र के सीन के दौरान की है। इसे युद्ध के दौरान शूट किया गया था। इसमें महाभारत के लगभग हर एक्‍टर को देखा जा सकता है।

इन तस्‍वीरों और वीडियो को देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि उस जमाने में जब टीवी सीरियल्‍स में काम करने इतना आसान भी नहीं होता था तब भी लोग एक पिरिवार की तरह आपस में किस तरह जुड़ जाते थे।भारत में बलात्‍कार की पौराणिक कथाएं, सुन कर आप भी रह जाएंगी हैरान

Image Credit:mahabharat1988/instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP