herzindagi
jhanvi kapoor  sridevi death

यह है वो वजह जिस कारण जाह्नवी उभर पाईं अपनी मां श्रीदेवी की मौत के गम से

इस एक वजह के कारण जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की मौत से गम से उभर पाईं, अगर इन्हें यह एक वजह नहीं मिली होती तो शायद ही जाह्नवी श्रीदेवी के मौत के गम से उभर पाती।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-21, 10:10 IST

इस एक वजह के कारण जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की मौत से गम से उभर पाईं, अगर इन्हें यह एक वजह नहीं मिली होती तो शायद ही जाह्नवी श्रीदेवी के मौत के गम से उभर पाती। दुबई में 24 फरवरी को श्रीदेवी की अचानक हुई मौत की खबर सुनकर कई लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था। कपूर फैमली के साथ-साथ श्रीदेवी के फैंस के लिए इस सदमे से बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा था, खासकर उनकी दोनों बेटियों के लिए जो श्रीदेवी के काफी करीब थीं। 

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली बार मां की मौत के गम से बाहर निकल पाना का कारण शेयर किया। 

jhanvi kapoor  sridevi death

श्रीदेवी की लाडली थीं जाह्नवी कपूर 

श्रीदेवी ने कहा था बड़ी बेटी के लिए मुश्किल है खुद को संभालना। दरअसल, इससे पहले श्रीदेवी कई इंटरव्यू में अपनी दोनों बेटियों का जिक्र करते हुए बता चुकी थीं कि खुशी खुद को संभाल लेती है लेकिन जाह्नवी को खाना भी अपने हाथ से खिलाना पड़ता है। ऐसे में श्रीदेवी का अचानक दुनिया से जाना जाह्नवी के लिए बहुत बड़ा सदमा था। 

Read more: जाह्नवी कपूर की ये फोटो हैं बेहद खूबसूरत, लाडली बेटी में नजर आती है अपनी मां की छवि

jhanvi kapoor  sridevi death

साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान खुद श्रीदेवी ने ये बताया था कि जाह्नवी कपूर सुबह उठकर सबसे पहले अपनी मां के बारे में पूछती हैं तो वहीं खुशी कपूर पापा की सबसे ज्यादा लाडली हैं। श्रीदेवी जाह्नवी को कभी उनके असली नाम से नहीं बुलाती थीं बल्कि उन्होंने जाह्नवी को बेहद प्यारा नाम दिया था। श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी को कभी पूरे नाम से नहीं बुलाया करती थी बल्कि वह जाह्नवी को हमेशा प्यार से जान बुलाया करती थीं।

Read more: बेटियों के सपनों के लिए किस हद तक गुजर जाती है एक मां, इसकी मिसाल है यह महिला

jhanvi kapoor  sridevi death

जाह्नवी ने कहा, “मेरे परिवार और काम ने मेरा पूरा साथ दिया। मां के निधन के बाद मेरे लिए धड़क के सेट पर आना और शूटिंग करना बहुत मुश्किवल था। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे फिल्म धड़क में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म और मेरे काम ने मुझे मां के जाने के सदमे से उबरने में बहुत मदद की। मैं नहीं जानती कि उनके जैसी अदाकारा बन सकूंगी या नहीं लेकिन फिल्म में काम करना मेरा पैशन है। धड़क में काम करना मेरे किसी सपने के सच होने जैसा है।“ 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।