बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन, स्टाइल, उनकी खूबसूरती की बातें तो होती रहती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि उनका नेट वर्थ कितना होता है या फिर स्टाइलिश कपड़ों के अलावा वो कौन सी स्टाइलिश और महंगी चीजों का इस्तेमाल करती हैं? बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की एक झलक के लिए कई फोटोग्राफर और उनके फैन्स घंटों इतंज़ार करते हैं और तब जाकर कहीं इन स्टाइलिश Divas की झलक मिल पाती है। लेकिन कई बार इनकी झलक के साथ इनकी लग्जरी गाड़ियों की झलक भी मिलती है। जहां तक महंगी गाड़ियों का सवाल है तो बॉलीवुड की हिरोइनें भी इस शौक में कहीं पीछे नहीं हैं।
GQ India ने एक लिस्ट निकाली है जिसमें सबसे महंगी गाड़ियां चलाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम है। तो चलिए बात करते हैं कौन सी हिरोइनों के पास कितनी महंगी गाड़ियां हैं।
प्रियंका चोपड़ा को किसी नॉर्मल गाड़ी का शौक नहीं है। उन्हें तो सबसे बेस्ट चाहिए, हाल ही में निक जोनस ने Mercedes S 650 Maybach की तस्वीर डाली थी जो सामने दिख रही है। लेकिन प्रियंका चोपड़ा के पास खुद रॉल्स रॉयस घोस्ट गाड़ी है। ये गाड़ी 5.65 करोड़ की है। इसमें BMW का बनाया हुआ ट्विन टर्बो V12 इंजन है जिसकी हॉर्स पावर 563 bhp है। एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उन्हें रिक्लाइनर सीटें बहुत पसंद हैं। और कार में उन्हें कंफर्टेबल माहौल चाहिए। अब इतनी महंगी गाड़ियों का काफिला होने के बाद तो यकीनन प्रियंका को ऐसा ही लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान से लेकर नेहा कक्कड़ तक, एक गाने के लिए इतने लाख कमाते हैं ये 9 सिंगर
मल्लिका शेरावतकाफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और अभी फिलहाल पैरिस में अपने फ्रेंच बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड Cyrille Auxenfans के साथ रह रही हैं, लेकिन वो कान्स में हमेशा शिरकत करती रहती हैं। उनकी रेड कार्पेट वॉक कई लोगों को पसंद आती है। वो उन कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं जिनके पास बहुत ही महंगी गाड़ियां हैं। उनकी एक महंगी गाड़ी है Lamborghini Aventador जिसकी कीमत 5.01 करोड़ रुपए है।
दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। अब रानी पद्मावती की सवारी भी शाही ही होगी। दीपिका पादुकोण के पास Mercedes-Maybach S500 गाड़ी है। इस गाड़ी में 4.7 लीटर का इंजन है जो सबसे ज्यादा 453 bhp पावर देता है। इसके अलावा, दीपिका के पास Audi Q7, Audi A8 L और मिनी कूपर कनवर्टिबल जैसी गाड़ियां भी हैं। उनके पास एक बीएमडब्लू सेडान भी मौजूद है। उनकी सबसे महंगी गाड़ी की कीमत 2.6 करोड़ रुपए है।
पिछले साल कैटरीना कैफने खुद के लिए रेंज रोवर वोग गाड़ी खरीदी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर डालकर ये खबर शेयर की थी। रेंज रोवर एसयूवी बॉलीवुड में शाहरुख खान, अजय देवगन, करीना कपूर और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के पास है। कैटरीना कैफ की इस गाड़ी की कीमत 2.37 करोड़ रुपए है और साथ ही साथ इसमें 4.4 लीटर का SDV8 डीजल इंजन भी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टियरिंग के साथ कई खूबियां हैं।
बॉलीवुड की सबसे यंग एक्ट्रेसेस में से एक जाह्नवी कपूर के पास भी दीपिका की ही तरह मर्सिडीज मेबैक सीरीज की गाड़ी है। उनकी ब्लैक ब्यूटी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर है MH 02 FG 7666, ये खास इसलिए है क्योंकि इसके लास्ट 4 नंबर मां श्री देवी की कार के नंबर जैसे ही हैं। इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए है।
इसे जरूर पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या से काफी ज्यादा है अमिताभ-जया का Net Worth, लगभग 62 करोड़ के हैं जेवर
बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर के पाई कई गाड़ियां हैं, लेकिन उनमें से सबसे अलग दिखती है रेंज रोवर स्पोर्ट। उनकी सफेद रेंज रोवर की कीमत 1.56 करोड़ रुपए है और ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। 0 से 100 किलोमीटर तक की रफ्तार इस गाड़ी में 5.3 सेकंड में ही मिल जाती है। अब रेंज रोवर है कोई मज़ाक थोड़ी ही है। हालांकि, बेबो के पास ऑडी ब्रांड की भी गाड़ियां हैं।
सनी लियोनी को Maserati गाड़ियां थोड़ी पसंद हैं। 2017 में सनी लियोनी अपने घर Maserati Ghibli Nerissimo लिमिटेड एडिशन गाड़ी लेकर आई थीं। इस गाड़ी के सिर्फ 450 मॉडल ही दुनिया भर में मौजूद हैं और यकीनन सनी लियोनी उनमें से एक हैं। इस गाड़ी में 0-100 किलोमीटर तक की रफ्तार 4.7 सेकंड में ही पहुंच जाती है और ये 283 किलोमीट/घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। इस गाड़ी की कीमत 1.36 करोड़ रुपए है।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All photo credit: Nick Jonas Instagram/ Mallika Shehrawat Twitter/ Pinterest/ Katrina Kaif Instagram/ Sunny Leone Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।