बॉलीवुड स्टार्स लग्जरी वाली लाइफ जीते हैं। महंगे कपड़े, लग्जरियस कार और बड़े-बड़े आलीशान बंगले, यह सब उनकी रॉयल लाइफ को दिखाते हैं। मेहनत और टेलेंट के दम पर वो खूब पैसा, इज़्ज़त और शोहरत कमाते हैं। कुछ बड़े दिलदार स्टार्स अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज कल्याण पर भी खर्च करते हैं। सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बहुते सारे बॉलीवुड स्टार कई बार डोनेशन करके अपनी दरियादिली दिखा चुके हैं। ये सेलेब्रिटीज अपने प्यार को जताने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पार्टनर को तोहफे देने के लिए खर्च कर देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने प्यार को जाहिर करने के लिए बहुत लग्जरियस और एक्सपेंसिव गिफ्ट चुने-
फिटनेस लेडी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी बहुत ही पसंद की जाती है। राज शिल्पा के लिए अपना प्यार जाहिर करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। उनकी बर्थडे और एनिवर्सरी पर वो हमेशा महंगे गिफ्ट लाते हैं। राज ने शिल्पा को जो heart शेप इंगेजमेंट रिंग पहनाई, उसकी कीमत 3 करोड़ थी। उन्होंने शिल्पा को इंग्लैंड में 51.5 करोड़ की कीमत का बहुत सुन्दर mansion लेकर दिया। इसके बाद supernova नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा। इन सबसे बड़ा तोहफा राज ने शिल्पा को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर दिया था। दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में 19th फ्लोर पर उन्होंने एक अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत तब लगभग 50 करोड़ रुपये थी, हालांकि बाद में शिल्पा ने इसके छोटा होने का हवाला देते हुए इसे बेच दिया था।
इसे भी पढ़ें: रोमांस के किंग शाहरुख खान ने गौरी के लिए खरीदा यह सबसे महंगा तोहफा
अपने प्यार को जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका तोहफा देना मान जाता है। विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी अपना प्यार जताने के विद्या को जुहू में एक फ्लैट गिफ्ट किया है। इस महंगे फ्लैट से Arabian sea का खूबसूरत नज़ारा देखा जा सकता है। इस फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ बताई जाती है।
90s के चॉकलेटी ब्यॉय रहे आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को अमेरिका में एक घर लेकर दिया था, जहां वह दौड़-भाग वाली बिज़ी लाइफ से दूर सुकून से वक्त बिता सकें। आमिर खान ने 75 करोड़ रुपए खर्च करके अमेरिका के Beverly Hills में यह holiday home खरीदा था।
इसे भी पढ़ें: सास नीता और ननद ईशा ने दिए दुल्हन श्लोका को ये 2 बेशकीमती तोहफे, कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में अजय देवगन और काजोल का नाम भी आता है। अजय ने अपनी बेटी नीसा देवगन के जन्म के समय अपनी पत्नी काजोल को Thank you कहने के लिए उन्हें Audi sedan कार गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये थी। यकीकन यह गिफ्ट काजोल को पसंद आया होगा।
वैसे तो मुहब्बत को कीमत की तराजू में नहीं तोला जा सकता, लेकिन हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स का प्यार जताने का अपना खास अंदाज़ है। अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें, सेलेब्रिटीज से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Credit:(@bollywoodpapa)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।