Birthday Special: गीत से लेकर तारा और वीरा तक, इम्तियाज अली के महिला किरदार हैं बेहद स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव

इम्तियाज अली के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनके ऐसे मजबूत महिला किरदारों के बारे में, जो जिंदगी जीने की उम्मीद जगाते हैं।

kareena kapoor alia bhatt deepika padukone main

इम्तियाज अली बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय डायरेक्टर्स में से एक हैं। इम्तियाज अली ने बॉलीवुड को 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार', 'हाईवे', 'तमाशा' जैसी पॉपुलर फिल्में दी हैं। उनकी खूबसूरत लव स्टोरीज युवा दिलों को छू जाती हैं। इम्तियाज के किरदार इतने रियलिस्टिक नजर आते हैं कि लोग उनसे आसानी से कनेक्ट कर लेते हैं। इम्तियाज की फिल्मों की एक खास पहचान है उनके मजबूत इरादों वाले महिला किरदार। चाहें 'जब वी मेट' की गीत हो या 'तमाशा' की तारा या फिर 'हाईवे' की वीरा, ये सभी किरदार जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों के बीच पॉजिटिव रहते हैं और मजबूती से साथ आगे बढ़ने का हौसला दिखाते हैं। ये किरदार महिलाओं को अपनी लाइफ में कामयाब होने के लिए इंस्पायर करते हैं। आज इम्तियाज अली का 47वां बर्थडे है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 'सोचा ना था' से की थी। इम्तियाज के बर्थडे के मौके पर आज हम उनकी स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स के बारे में चर्चा करेंगे-

'जब वी मेट' की गीत

kareena kapoor with shahid kapoor jab we met

फिल्म 'जब वी मेट' की सीधी-सादी, चंचल और बिंदास गीत यानी कि करीना कपूर का किरदार हर दिल अजीज है। गीत अपने अल्हड़पन से घर को गुलजार रखती है। उसे हर वक्त अपने बारे में बात करना भाता है, लेकिन जब उसे प्यार हो जाता है तो वह हर कीमत पर अपना प्यार पाना चाहती है। घर-परिवार और लाइफ में आने वाले चैलेंजेस के बारे में वह कुछ नहीं सोचती। लेकिन जब उसका बॉयफ्रेंड अंशुमन उसका साथ छोड़ देता है तो उसे बड़ा झटका लगता है। इस मुश्किल दौर में वह परिवार से भी दूर है। लेकिन इस घड़ी में वह टूटती नहीं है, बल्कि और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है। गीत को अहसास हो जाता है कि हर कदम पर उसका साथ देने वाला आदित्य ही उसका जीवनसाथी बनने के काबिल है और वह उसका हाथ थाम लेती है।

इसे जरूर पढ़ें: हिंदी फिल्मों की हैं शौकीन तो दीजिए इन 10 सवालों के सही जवाब

'हाईवे' की वीरा

alia bhatt randeep hooda in highway

'हाईवे' फिल्म में 'वीरा' यानी आलिया भट्ट के किरदार की बात करें तो यह जोशीला नजर आता है। जल्द ही वीरा की शादी होने वाली होती है, लेकिन शादी से ऐन पहले उसका अपहरण हो जाता है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे वीरा का गुजरा अतीत सामने आता है। बचपन में यौन शोषण की शिकार होने वाली वीरा को अपहरण के बाद का आजादी भरा सफर अच्छा लगने लगता है। और जब उसके पास अपहरणकर्ताओं के बीच से बच निकलने का मौका होता है, वह भागती नहीं है। वीरा इस सफर से एक तरह से अपने गुजरे अतीत के दुख से बाहर आ जाती है और जिंदगी की एक नई राह पर चल देती है। हालांकि उसे ये नहीं पता है कि उसे कहां जाना है, क्या हासिल करना है, लेकिन इस राह पर आगे बढ़ते हुए उसकी आंखों में चमक है और चेहरे पर मुस्कान है।

इसे जरूर पढ़ें:'राजी' की सहमत से इंस्पिरेशन लेकर आप बन सकती हैं रियल लाइफ की नायिका

'तमाशा' की तारा

deepika padukone in tamasha

'तमाशा' फिल्म में प्यार का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। फिल्म में तारा यानी कि दीपिका पादुकोण कोर्सिका में मिले एक शख्स से प्यार कर बैठती है। यह शख्स जिंदगी को जिंदादिली से जीता है और हर पल मस्ती करता नजर आता है। इस रोमांटिक हॉलीडे से लौटते हुए तारा और इस शख्स की राहें अलग हो जाती हैं। लेकिन जब दोनों एक बार फिर टकराते हैं तो तारा को पता चलता है कि वेद नाम का वह इंसान अपनी रियल लाइफ में बिल्कुल अलग है। वेद अपनी असल जिंदगी में सामाजिक बंधनों में बुरी तरह जकड़ा हुआ है और पूरी तरह से फॉर्मल जिंदगी जीता है। तारा को वेद का यह रूप अपील नहीं करता और इसीलिए वह उसका प्यार ठुकरा देती है। तारा के मन में ढेर सारी दुविधाएं हैं, वह वेद में उसी इंसान की तलाश कर रही है जो उसे हॉलीडे पर मिला था। दूसरी तरफ वेद तारा की तरफ से मिले रिजेक्शन से दुखी है। जल्द ही तारा को अहसास होता है कि वह वेद से प्यार करती है और अगली मुलाकात में उसे अपने दिल का हाल बयां करती है। इस फिल्म में तारा की लव लाइफ के इमोशन्स को खूबसूरती से बयां किया गया है। प्यार में सामने आने वाले कई तरह के चैलेंजेस का सामना करते हुए आखिरकार तारा अपने प्यार को पाने में कामयाब हो ही जाती है।

'रॉकस्टार' की हीर

nargis fakhri and ranbir kapoor rockstar

'रॉकस्टार' फिल्म हालांकि पूरी तरह से जनार्दन जाखड़ यानी जेजे पर केंद्रित है, लेकिन इसमें जेजे की गर्लफ्रेंड यानी कि नरगिस फाखरीका किरदार बेहद अहम है। हीर अपनी लाइफ में कई तरह की मुश्किलों का सामना करती है। हीर को बहुत देर से इस बात का अहसास होता है कि वह जनार्दन से प्यार करती है। इस समय में जय नाम के शख्स से उसकी शादी भी हो चुकी होती है, लेकिन जनार्दन, जिसे वह जॉर्डन नाम दे देती है, के लिए उसका प्रेम दुनिया से बिल्कुल जुदा है। हीर को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो जाती हैं, लेकिन जॉर्डन के लिए उसका प्यार हर पल बढ़ता ही जाता है। समाज के रस्मो-रिवाज और लाइफ की मुश्किलें भी उसके प्यार पर बंदिश नहीं लगा पाते। हीर का पति जॉर्डन को उनके घर में घुसने के लिए गिरफ्तार करवा देता है और दोनों अलग हो जाते हैं लेकिन इस बीच हीर की तबियत और भी ज्यादा खराब होती चली जाती है। दोनों कुछ वक्त के लिए बिछड़ जाते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद एक बार फिर हीर की बहन की रिक्वेस्ट पर जॉर्डन हीर से मिलता है और दोनों के दिल में दबा प्यार जाग उठता है। हालांकि यह प्यार लंबे समय तक नहीं टिकता, क्योंकि अपनी बिगड़ती तबियत की वजह से हीर कोमा में चली जाती है। आखिरकार हीर जिंदगी की जंग हार जाती है, लेकिन उसका बेपनाह प्यार जॉर्डन के दिल में हमेशा जवां रहता है। हीर की यादें जॉर्डन को हमेशा मजबूती देती हैं।

इम्तियाज के ये फीमेल कैरेक्टरर्स पूरी तरह रिलेटेबल हैं और इसीलिए यंग जनरेशन को उनकी फिल्में काफी ज्यादा पसंद आती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP