Google Year in Search 2023: कार, एप्स और मोबाइल फोन, इस साल लॉन्च हुई ये हाईटेक चीजें आ सकती हैं आपके काम

2023 में भारत में कई हाईटेक चीजों की लॉन्चिंग हुई है। इनमें कार, एप्स और मोबाइल फोन शामिल हैं। इनमें से कुछ चीजें आपके काम में आ सकती हैं।

car is best in  in India

साल 2023 में भारत में कई हाईटेक चीजों की लॉन्चिंग हुई है। इनमें कार, एप्स और मोबाइल फोन शामिल हैं। इनमें से कुछ चीजें आपके काम में आ सकती हैं। इन हाईटेक चीजों का आपके काम में आने की संभावना के साथ आपके स्पेशल प्रोजेक्ट और जरूरतों पर निर्भर करती है। लेकिन अगर आप अपने काम को बेहतर बनाने और ज्यादा कुशलता से काम करने के लिए नए तकनीकी इक्विपमेंट के इस्तेमाल करने की तलाश में हैं, तो इन हाईटेक चीजों का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर हो सकते हैं।

Which cars are getting facelift in

2023 लॉन्च हुई कार

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट (Mercedes-Benz GLE Facelift)

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय एसयूवी है। इस साल, इसे एक नए लुक और कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है।

नई जीएलई फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट एंड है जो इसे मर्सिडीज-बेंज के नए डिजाइन लैंग्वेज को सुनने में मदद करता है। इसमें एक नया ग्रिल, नए हेडलैम्प्स और नए फॉग लैंप शामिल हैं। भारत में नई मर्सिडीज़-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट की कीमत 89.90 लाख रुपये से 1.49 करोड़ रुपये(एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके अलावा, नई जीएलई फेसलिफ्ट में एक नया रियर एंड है, जिसमें नए टेल लैंप और एक नया बम्पर शामिल हैं। जैसे,

  • MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • ड्राइवर असिस्टेंस पैकेज

इसे भी पढ़ें: 2024 तक 16 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो की होगी शुरुआत, जानें पूरी जानकारी

मर्सिडीज-एएमजी सी43 (Mercedes-AMG C43)

मर्सिडीज-एएमजी सी43 एक हाई परफार्मेंस वाली लक्जरी सेडान है जो मर्सिडीज़-बेंज के एएमजी ब्रांड द्वारा निर्मित है। इंजन, मर्सिडीज-एएमजी सी43 में एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 385 हॉर्स पावर और 520 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इंजन को एक 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा देता है। भारत में मर्सिडीज-एएमजी सी43 की कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

वोक्सवैगन टाईगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन (Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition)

वोक्सवैगन टाईगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन एक स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो वोक्सवैगन इंडिया द्वारा पेश की गई है। यह टाईगुन के टॉप-स्पेक जीटी एज संस्करण पर आधारित है वोक्सवैगन टाईगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर इंजन है जो 148 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Which app are getting facelift in

2023 में लॉन्च हुई ये एप्स

डिजी कवच (Digi Kavach)

डिजी कवच एक डिजिटल सुरक्षा पहल है जिसे गूगल इंडिया द्वारा यूजर्स को ऑनलाइन घोटालों और धोखाधड़ी से बचाने में मदद करने के लिए शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन घोटालों की पहचान और उनका मुकाबला करने के लिए एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और ह्यूमन स्पेशलिस्ट को जोड़ता है।

G20 India mobile app

जी20 इंडिया मोबाइल ऐप भारत सरकार द्वारा G20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी प्रदान करने और सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों की मदद करने के लिए विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Threads

Meta द्वारा Threads एक नया इमर्सिव मैसेजिंग ऐप लांच किया गया है, जो आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ अधिक जुड़े रहने में मदद करता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप मैसेज, वॉइस मैसेज, वीडियो मैसेज और फ़ोटो शेयर कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी लाइव वीडियो स्ट्रीम देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत के इस रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा-पासपोर्ट नहीं मिलती एंट्री, जानिए कारण

2023 में लॉन्च हुई मोबाइल

वनप्लस ओपन (OnePlus Open)

वनप्लस ओपन, वनप्लस द्वारा लॉन्च किया गया एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है और इसे 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस ओपन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक मुख्य कैमरा, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है जो सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

are getting facelift in

Samsung Galaxy A05s

सैमसंग Galaxy A05s एक बजट स्मार्टफोन है जो भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन में 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP