Why Camera Black Colour:फोन से चाहे आप जितनी भी अच्छी फोटोज ले लें, कैमरे की बात अलग है। क्या आपने कभी सोचा है कि डीएसएलआर कैमरा का रंग हमेशा काला क्यों होता है? अगर आप किसी फोटोग्राफर के पास मौजूद अलग-अलग कैमरों को देखेंगे तो पता चलेगा कि अधिकतर चीजें काली रंग की ही हैं। इस आर्टिकल में जानिए इसके पीछे की वजह।
लाइट रिफ्लेक्शन है कारण
यूं तो कैमरे के बहुत सारे रंग मौजूद होते हैं, लेकिन ज्यादातर कैमरा काले रंग के नजर आते हैं क्योंकि काला रंग बाकी रंगों की तुलना में कम मात्रा में लाइट को रिफ्लेक्ट करता है। इस फोटो में कैमरे की रिफ्लेक्शन नहीं आती और फोटो परफेक्ट आती हैं। यही कारण है कि सिर्फ कैमरा ही नहीं अधिकतर हार्डवेयर चीजें काली रंग की होती है।
इसे भी पढ़ेंःक्यों टायरों का रंग हमेशा होता है काला?
प्रोफेशनल लगता है काला रंग
कैमरे को काला बनाने के पीछे की एक वजह प्रोफेशनली अच्छी लुक देना भी है। प्रोफेशनल फोटोग्राफर अगर भड़कीले रंग के कैमरे का इस्तेमाल करेगा तो लोगों की आंखों में चुभन होगी। इससे हम जिसकी फोटो ले रहे हैं वो सही से पोज नहीं दे पाएगा और फोटो खराब क्लिक होगी। (लैपटॉप में फोटो-वीडियो ट्रांसफर करने के आसान हैक्स)
गंदा नहीं होता है
फोटोग्राफर अगर सफेद जैसे लाइट रंगों के कैमरे का इस्तेमाल करेगा तो वो जल्दी गंदे हो सकते हैं। यह भी एक कारण है कि क्यों लगभग हर फोटोग्राफर काले रंग के कैमरा का इस्तेमाल करता है।
जानें 1 और दिलचस्प कारण
जानवरों की फोटोग्राफी के लिए भी कैमरा बेस्ट माना जाता है। दरअसल बहुत बार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रात के समय फोटोग्राफी करते हैं। ऐसे में कैमरे का रंग ऐसा होना चाहिए जो जानवरों को दिखाई ना दे।
इसे भी पढ़ेंःआखिर घोड़ी पर क्यों बैठता है दूल्हा? जानने के लिए पढ़ें
इन सभी टिप्स के साथ-साथ एक कारण यह भी है कि काला कैमरा देखने में काफी अच्छा लगता है और लंबे समय से हम सभी काला कैमरा देखते ही आ रहे हैं। (फोटोग्राफी केआसान टिप्स एंड ट्रिक्स)
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों