herzindagi
Bigg boss season  guest hina khan juhi parmar and gauhar khan special demands

Bigg Boss Season 12: घर में आए इन गेस्ट की कुछ इस तरह की गईं फरमाइशें पूरी

बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले वीक चल रहा है। इस वीक में बिग बॉस हाउस में कुछ गेस्ट आएंगे और घर वालों को उनकी फरमाइशें पूरी करनी होगी। आइए हम बताते हैं कि अब तक आए गेस्ट ने क्या-क्या फरमाइशें की।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-27, 12:03 IST

बिग बॉस सीजन 12 अब अपने आखरी पड़ाव पर है। इस वक्त बिग बॉस हाउस में फिनाले वीक चल रहा है। इस वीक में बिग बॉस घर में मौजूद 6 कंटेस्टेंट्स को ऐसे टास्क दे रहे हैं, जिससे उनका हुनर निखर कर सामने आ रहा है। बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर को होटल में बदल दिया गया था और घर में रहने वालें सभी सदस्य सर्विसमैन बन गए थे। घर के सदस्यों को यह टास्क दिया था कि वह घर में आने वाले महमानों की सारी फरमाइशें पूरी करेंगे और अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो उन्हें प्वॉइंट मिल जाएगा। घर में अब 4 महमान आ चुके हैं और इनमें से 3 महमान घर के पूर्व कंटेस्टेंट और विनर भी रह चुके हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस गेस्ट ने किससे क्या डिमांड की और किसने कितने प्वाइंट कमाए। 

Bigg boss season  guest hina khan juhi parmar and gauhar khan special demands

हिना खान की फरमाइशें 

कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान बिग बॉस हाउस की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। हालाकि वह बिग बॉस विनर नहीं बन पाईं थीं मगर, वह टॉप टू में शामिल थीं। बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले वीक में जब वह घर पर गेस्ट बन कर आईं तो उन्होंने घर वालों के बीच हंगामा कर दिया। हिना ने अलग-अलग कंटेस्टेंट से अलग-अलग डिमांड की। उन्होंने जहां दीपक ठाकुर को पूल में तैरने का टास्क दिया था वहीं करणवीर के बालों को कर्ल करवा दिया था और उनका जोकरों जैसा मेकअप कराया था। इतना ही नहीं हिना  खान जब घर आईं तो उन्होंने डिमांड की उन्हें सिंगल बेड का नर्म गद्दा चाहिए था जो पूरे घर में केवल दीपिका के पास था। मगर, दीपिका ने यह गद्दा देने से इंकार कर दिया था। इस तरह घर में कोई भी अपना टास्क पूरा नहीं कर पाया था। इसके बावजूद हिना ने रोमिल को स्टार दे कर अपने साथ वोट मांगने का मौका दिया। 

Read more: Bigg Boss Season 12: चर्चा में रहा इन 4 फीमेल कंटेस्टेंट्स का फैशन स्टाइल

Bigg boss season  guest hina khan juhi parmar and gauhar khan special demands

जूही परमार की फरमाइशें 

जूही परमार बिग बॉस 5 की विनर रह चुकी हैं। जूही परमार की एंट्री बिग बॉस में हिना खान के बाद हुई। एंट्री करने के बाद उन्होंने घर वालों हिना खान की तरह ज्यादा मुश्किल टास्क नहीं दिए। मगर, दीपक ठाकुर को अंग्रेजी में गाना गाने और अपनी तारीफ करने के लिए कहा। दीपक ठाकुर इंग्लिश बोलने में कमजोर है यह बात सभी को पता है। लेकिन बावजूद इसके दीपक ने जूही की फरमाइश को पूरा किया और इंग्लिश में गाना गाया। इससे खुश होकर जूही ने उन्हें स्टार भी दिया। 

Read More: बिग बॉस 11 की हिना खान की तरह है बिग बॉस 12 की दीपिका कक्कड़, जाने क्‍या हैं सिमिलारिटीज

Bigg boss season  guest hina khan juhi parmar and gauhar khan special demands

गौहर खान की फरमाइश 

गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं। बिग बॉस 12 में वह गेस्ट बनकर पहुंची तो उन्हें देख सभी के चहरे खिल गए। मगर, श्रीसंत को गौहर ने एक ऐसा टास्क दे दिया कि उन्होंने गौहर को तुरंत ही वह टास्क करने से इंकार कर दिया। दरअसल गौहर ने श्रीसांत को उनकी बहन दिपिका के निकाह का दुपट्टा और उनके पति सोएब की जैकेट ला कर गेस्ट रूम में रखने के लिए कहा। मगर, श्रीसांत ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया और गौहर से इस बात पर झगड़ा भी किया कि वह उनको ऐसा करने के लिए क्यों कह रही हैं। इस बात पर गौहर भी श्रीसांत से नाराज हो गईं। 

 

फिलहाल बिग बॉस 12 के आखरी हफ्ते में और क्या–क्या होने वाला यह तो हम नहीं बता सकते, मगर यह फिनाले वीक बेहद रोचक होगा यह बात इस टास्क से साबित हो चुकी है। यह वीक ही डिसाइड करेगा कि बिग बॉस 12 का विनर आखिर कौन होगा। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।