आप चाहें कितना भी कह लें, लेकिन जनता के बीच बिग बॉस का क्रेज कभी कम नहीं होगा। भला दो लोग लड़ाई करें, तो हम शांति से कैसे बैठ सकते हैं? अब जो लोग टीवी पर यह लड़ाई नहीं देख पा रहे थे, उनके लिए शो के मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म चुना।
टेलीविजन पर बिग बॉस के 16 सीजन ऑन एयर हो चुके हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बिग बॉस अपना दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स की बैंड बजाने के लिए इस बार को होस्ट कौन होगा? यह सीजन पिछले सीजन से अलग कैसा होगा, यह जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस शो को सलमान खान से बेहतर कोई होस्ट नहीं कर सकता है। इसलिए तो वह पिछले 10 से ज्यादा सालों से इस शो के होस्ट हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन इस बार सलमान खान ओटीटी पर फैंस से रूबरू होंगे।
View this post on Instagram
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे सुन यह पता चल रहा है कि इस बार पावर जनता के हाथों होगी। इस बार जनता असली बॉस होगी। हो सकता है कि आखिर में जनता गेम को पलट दे।
इसे भी पढ़ें: ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 काफी अलग होगा, क्योंकि इस बार फिल्टर नहीं होंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि राम मिलाई जोड़ी की तरह मैच बनेंगे। फैंस बिना मास्क के सभी कंटेस्टेंट का असली साइड देख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस की सबसे फेवरेट फीमेल कंटेस्टेंट्स के बारे में जानें
अभी तक जो लिस्ट सामने आई है, उनमें आकांक्षा पुरी , मनीषा रानी, अभिषेक मलहान, आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, पुनित सुपस्टार, फलक नाज और अविनाश सचदेव जैसे कई अन्य कंटेस्टेंट शामिल होंगे। अगर आप कंटेस्टेंट्स के नाम पर गौर करेंगी तो आपको पता चलेगा कि इस बार शो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की तादात काफी ज्यादा है। पुनित और मनीषा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। अब देखना यह होगा कि क्या बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 दर्शकों को लुभाने में कामयाब होगा। क्या ये कंटेस्टेंट जनता को एंटरटेन कर पाएंगे। अगर नहीं कर पाए तो इस बार दर्शक छड़ी घूमाकर गेम तो पलट ही सकते हैं।
आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि केवल 3 दिन बाद यानी 17 जून को बिग बॉस ओटीट 2 सीजन ऑन एयर हो जाएगा। आप JioCinema पर बिग बॉस देख पाएंगे, तो देर किस बात की कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अब आपके जीवन में मसाला शामिल होने वाला है।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।