बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स काफी दिलचस्प थे, इसलिए इस शो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था और यह सीजन अब तक के सभी सीजन में सबसे सफल रहा है। फैंस ने इस सीजन को इतना ज्यादा पसंद किया था कि टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जी हां इस सीजन ने बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और बिल्कुल नए और अलग कॉन्सेप्ट के साथ शुरू हुआ था। इस शो के दो फिनाले थे और घर को इस साल मुंबई में सेट किया गया था। इस सीजन में भी वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की संख्या सबसे अधिक थी और यह सबसे लंबा सीजन था। हालांकि, इस सीजन में सिर्फ सेलेब्स घर पर मौजूद थे, कोई भी आम इंसान बिग बॉस-13 के घर में नहीं थे। हालांकि इस सीजन का विनर सिद्धार्थ शुक्ला था लेकिन अन्य कई कंटेंस्टेट्स भी लोगों के फेवरेट रहे हैं। पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी फेवरेट कंटेस्टेट्स में से एक हैं। वे अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं। शो के पहले दिन से ही दोनों एक साथ हैं। वे घर की हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देते रहे हैं। पारस छाबड़ा का उनकी प्रेमिका आकांक्षा पुरी के साथ भी बिग बॉस में क्रूरतापूर्ण संबंध सामने आया और उनकी कहानी का बुरा अंत हुआ।
शो खत्म होने के बाद, अब भी, पारस और माहिरा अच्छे दोस्त हैं और साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया है। इन दोनों को भी एक साथ एक फिल्म भी ऑफर की गई है। पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को अब इंटरनेशनल आइकोनिक अवार्ड्स 2020- सीजन 6 के लिए इंटरनेशनल आइकोनिक बेस्ट जोड़ी ऑफ इंडिया 2020 की सूची में नामांकित किया गया है। माहिरा शर्मा की मां इस खबर से खुश हैं। उसने स्पॉटबॉय से बात की और कहा, "मैं खुश हूं और माहिरा भी।"
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
फिर उनसे पूछा गया कि क्या पारस और माहिरा डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेटी माहिरा अभी तक कभी लगातार पारस से चैट करते नहीं देखा है, इसलिए नहीं, वे एक कपल नहीं हैं।" उनसे यह भी पूछा गया कि अगर माहिरा पारस से शादी करना चाहती है तो वह कैसे प्रतिक्रिया देगी। माहिरा की मां ने खुलासा किया, "ठीक है, अगर माहिरा मुझसे कहती है कि वह पारस से शादी करना चाहती है, तो मैं विरोध नहीं करूंगी।" जी हां उनका कहना है कि हालांकि उनकी बेटी माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा को डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन भविष्य में शादी करने का फैसला करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। हालांकि, उसने जोर देकर कहा कि उसकी बेटी उसके साथ रिश्ते में नहीं है।
पारस और माहिरा ने खुद अपनी शादी या रिलेशन को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं की है। लेकिन उनके फैंस दोनों को साथ में देखना खासा पसंद करते हैं। वह इस जोड़ी को इतना ज्यादा चाहते हैं कि उनके शादी के कॉर्ड तक वायरल करवा देते हैं। इस महीने की शुरुआत में पारस और माहिरा की एक फोटोशॉप्ड शादी का कार्ड ऑनलाइन वायरल हुआ था। आपको बता दें कि पारस और माहिरा की केमिस्ट्री बिग बॉस के घर में ही शुरू हो गई थी। उनकी उस केमिस्ट्री के चलते ही पारस और अकांक्षा के रिश्ते खराब हो गए थे। अकांक्षा पारस से इतना ज्यादा खफा हो गई थीं कि शो खत्म होने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।
अब अंकाक्षा और पारस का तो ब्रेकअप हो गया है लेकिन अभी तक पारस और माहिरा का रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ा है। वैसे दोनों की केमिस्ट्री हाल ही में रिलीज हुए उनके म्यूजिक वीडियो में भी काफी पसंद किया गया था और फैंस को उनका गाना काफी पसंद आया था।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले तक पारस और माहिरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल था। वीडियो में पारस और माहिरा जरूरतमंदों को खाना बांट रहे थे। लेकिन क्योंकि उसकी वीडियो रिकॉर्ड की गई थी, इसलिए एक्टर जय भानुशाली ने उन्हें जमकर लताड़ा था। उन्होंने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता दिया था।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस 13 खत्म होते ही माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा ने क्या सच में कर ली शादी, देखें Viral Photos
इस बीच पारस और माहिरा एक पंजाबी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। पहले के एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि वह अपने करीबी दोस्त के साथ शूटिंग करने के लिए उत्साहित थी और उसके साथ काम करने में "सुपर कम्फर्टेबल" है। पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के फैंस के लिए यह निश्चित रूप से अच्छी खबर है। वे हमेशा चाहते थे कि दोनों शादी कर लें और अब माहिरा की मां ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी है।
Image credit: Instagram.com (officialmahirasharma)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों