herzindagi
bigg boss  bollywood movie Main

Bigg Boss 13: बिग बॉस के ये 5 कंटेस्टेंट बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

आज हम आपको बिग बॉस 13 के ऐसे 5 कंटेस्‍टेंट के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
Editorial
Updated:- 2020-02-09, 12:00 IST

बिग बॉस टीवी के सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो में से एक है। हर साल, शो एक नए सीजन के साथ आता है और हम बिग बॉस के नए सेलेब्‍स का स्वागत करते हैं। सलमान खान 10 साल से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। हर सीजन में हमें सीजन का नया विनर मिलता है, जो काफी फेमस हो जाता है। लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीतने वाला ही नहीं बल्कि अन्‍य कंटेस्‍टेंट भी काफी फेमस हो जाते हैं। लेकिन कलर्स टीवी का फेमस विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस-13' का यह सीजन सबसे सफल रहा और हमें यकीन हैं कि फैंस अपने टीवी स्क्रीन पर सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, असीम रियाज, शहनाज कौर गिल आदि को बहुत मिस करने वाले हैं। आज हम आपको बिग बॉस-13 के उन 5 कंटेस्‍टेंट के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। तो देर किस बात की आइए जानें आपको फेवरेट घरवाले ने किस मूवी की शान बढ़ाई हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला

bigg boss  sidharth inside

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्‍टेंट हैं। वह ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। सिद्धार्थ को जहां एक तरफ बिग बॉस के घर के बाहर फैंस  का काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें शो के अंदर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला ने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती सिंह को छोड़ पारस छाबड़ा को बचाया

रश्मि देसाई

bigg boss  Rashami Desai inside

बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई सबसे फेमस चेहरों में से एक हैं। खासतौर पर रश्मि देसाई को अरहान खान से ब्रेकअप और सिद्धार्थ शुक्‍ला से लड़ाई ने काफी  फेमस बना दिया है। इतना ही नहीं रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस के अंदर हमेशा ही सेफ गेम खेला है और घर वालों के साथ उनका अच्‍छा व्‍यवहार भी काफी नोटिस किया गया है। रश्मि देसाई ने फिल्म दबंग 2 में 'दगाबाज़ रे' गाने में एक कैमियो किया था।

असीम रियाज

bigg boss  asim inside

असीम रियाज भी बिग बॉस 13 के पसंदीदा कंटेस्‍टेंट में से एक हैं। बिग बॉस 13 में आसिम रियाज छाए हुए हैं। एंग्री मैन से लेकर घर में लवर बॉय तक के रोल में नजर आने वाले आसिम रियाज अक्‍सर सिद्धार्थ और पारस छाबड़ा से पंगे लेते हुए नजर जाते हैं। उनके फैंस का उम्‍मीद है कि आसिम बिग बॉस का ताज अपने सिर पर सजाएंगे। वैसे बिग बॉस के अलावा मॉडल रह चुके आसिम फिल्मों में साइड रोल भी करते हुए नजर आ चुके हैं। असीम वरुण धवन, इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी के साथ फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में असीम रियाज़ ने एक छोटी भूमिका निभाई है।

 

शेफाली जरीवाला

bigg boss  shafali inisde

हालांकि शेफाली जरीवाला अब बिग बॉस 13 के घर से बेघर हो चुकी हैं। लेकिन जब उन्‍होंने वाइल्‍ड कार्ड से एंट्री ली थीं उसके बाद से ही वह बिग बॉस के घर में पूरी तरह से छाई रहीं। शेफाली जरिवाला एक इंडियन एक्‍ट्रेस है, जो कई अंग्रेजी और हिंदी म्‍यूजिक वीडियो और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह 2002 के म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' में दिखाई दी, और उन्‍होंने एक बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में एक्टिंग की थीं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss:रश्मि देसाई की ये 5 खासियतें बना सकती हैं उन्‍हें बिग बॉस 13 का विनर

 

कोएना मित्रा

bigg boss  koina nside

'बिग बॉस' 13 के पहले एलिमिनेशन में एक्‍ट्रेस कोएना मित्रा घर से बाहर हो गई हैं। उनके फैंस को भी उम्मीद नहीं थी कि कोएना दूसरे हफ्ते ही घर से बाहर हो जाएंगी। कोएना मित्रा ने भी साल 2004 में फिल्म 'मुसाफिर' से उन्होंने बतौर एक्‍ट्रेस बॉलीवुड में दस्तक दी थी। हिंदी के अलावा उन्‍होंने तमिल और बंगाली फिल्मों में भी एक्टिंग की है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।