गर्मी की छुट्टियों में बच्चे नहीं होंगे बोर, उन्हें करवाएं ये इंटरेस्टिंग कोर्स  

इस बार गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को आप कई सारे इंटरेस्टिंग कोर्स करवा सकती हैं। आपके बच्चे इन कोर्स को ज्वाइन करके गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखेंगे और उन्हें सीखने में मजा भी आएगा। 

 
top summer vacation courses for kids in hindi

बच्चों की गर्मी की छुट्टियां जल्द शुरू होने वाली हैं। ऐसे में पढ़ाई से जुड़ाव बना रहे इसके साथ ही जरूरी है कि वह कुछ नया भी सीखें। स्कूल न जाने से बच्चों के पास बहुत सा फ्री टाइम होता है, जिसमें वह कई एक्टिविटी कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को कौन-कौन से इंटरेस्टिंग कोर्स करवा सकती हैं।

1)आर्ट एंड क्राफ्ट कोर्स

summer vacation courses for kids

आपके बच्चे को ड्राइंग या फिर कलरिंग करना बहुत पसंद है तो आप उन्हें पेंटिंग या क्रॉफ्ट की ऑनलाइन क्लासेस में एडमिशन दिला सकती हैं। इससे उनकी स्किल्स इंप्रूव होगी और वह अपनी छुट्टियों में इस काम को करके खुश भी होंगे।

2)फॉरेन लैंग्वेज से जुड़ा कोर्स

बच्चों की सीखने की क्षमता बचपन में सबसे अधिक होती है। कोई नई भाषा सीखने में भी गर्मी की छुट्टियां का इस्तेमाल किया जा सकता है। बच्चे के इंट्रेस्ट के हिसाब से उसे फ्रेंच, जर्मन या दूसरी कोई भाषा क्लास ज्वाइन करा सकती हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चों को चेस या फिर क्रिकेट खेलना भी सिखा सकती हैं। (पेरेंट्स के ताने तोड़ देते हैं बच्‍चों का दिल, जानें समझाने का आसान तरीका)आप बच्चों को हिंदी या इंग्लिश में बात करना, फ्रेंड ग्रुप में सभी के सामने बोलना, ग्रामर ठीक करना जैसे बहुत सी चीजें सिखा सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपके बच्चे का मैथ्स या कोई अन्य सब्जेक्ट बेस कमजोर है तो बच्चों को आप ऑनलाइन क्लासेस या ऐसी एक्टिविटीज करवा सकती हैं जिससे उनके बेसिक क्लियर हो सकें।

3)स्टोरी रीडिंग कोर्स

आप बच्चों को स्टोरी रीडिंग या राइटिंग कोर्स करवा सकती हैं। इसके माध्यम से वह उनकी रीडिंग की हैबिट भी बढ़ती है और उनकी वोकैबुलरी भी अच्छी होती है। आप बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में स्विमिंग भी सिखा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो गार्डनिंग भी बच्चों को सिखा सकती हैं। गार्डनिंग एक ऐसा काम है, जिससे सुकून मिलता है और मन प्रसन्न होता है। यह बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है इसके साथ ही बच्चे गार्डनिंग से पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में भी सीखते है।

इसे भी पढ़ेंः Study Tips: बच्चों की पढ़ाई सुधारने में ये टिप्स आएंगे काम

इन सभी तरीकों से बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शानदार बन सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP