बच्चों को गार्डनिंग सिखाने से मिलते हैं ये 3 फायदे

अगर बच्चे कम उम्र में ही गार्डनिंग शुरू करते हैं तो इससे उन्हें कई तरह के फायदे मिलते हैं इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।  

BENEFITS OF GARDENING FOR CHILDREN IN HINDI

पर्यावरण का महत्व हम सबके जीवन में बहुत अधिक होता है। हर व्यक्ति का प्रकृति के साथ एक खूबसूरत रिश्ता होता है। पर्यावरण की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है और यह हमारा कर्तव्य होता है कि हम पर्यावरण की देखभाल करें और साथ में अपने बच्चों को इसके बारे में बताएं।

आपको बता दें कि अगर आप अपने बच्चों को बचपन से ही गार्डनिंग सिखाएंगी तो इससे कई तरह के फायदे उन्हें मिलेगें। इन सभी फायदों के बारे में एक बेटर बेटर हेल्थ ने अपनी रिसर्च में बताया है। इस लेख में हम आपको इन फायदों के बारे में बताएंगे।

1)फिजिकल एक्टिविटी करने से मिलेगा लाभ

gardening activities for child in hindi

आपको बता दें कि इस रिसर्च के अनुसार अगर बच्चे गार्डनिंग करते हैं तो उन्हें फिजिकल एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा जिससे शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। आपको बता दें कि अगर आप अपने बच्चों को गार्डनिंग सिखाती हैं तो उससे कई सारे गुण विकसित होंगे। छोटे बच्चों की एनर्जी को चैनलाइज करने के लिए उन्हें किसी न किसी एक्टिविटी में एंगेज करना बेहद जरूरी है और आपको बता दें कि गार्डनिंग के जरिए आप उन्हें एंगेज रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बच्‍चा एक्‍सरसाइज करने से कतराता है तो ये 5 मजेदार तरीके अपनाएं

2)टीम वर्क के साथ जिम्मेदारी

आपके बच्चे अगर गार्डनिंग करते हैं तो इससे उन्हें पौधों की जिम्मेदारी लेने में अच्छा लगेगा और वह खुद को एक जिम्मेदार भी समझने लगेंगे। इसके साथ-साथ अगर आपके बच्चे एक दूसरे के साथ मिलकर गार्डनिंग करेंगे तो वह टीम वर्क को भी समझ पाएंगे जिससे उन्हें आगे की जिंदगी में कई फायदे मिलेंगे।

इसके साथ ही आपके बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदना बढ़ेगी और वह पर्यावरण से प्यार करेंगे। इसके अलावा उन्हें पौधों के बीज बोने से लेकर पौधों में पानी देना व समय पर खाद आदि डालने में उन्हें परिश्रम करना पड़ेगा और इससे वह परिश्रम करना भी सीखेंगे।

इसे जरूर पढ़ें:बच्चों का कद बढ़ाने के साथ ताड़ासन के हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स

3)पेड़-पौधों की जानकारी

बच्चों को अगर बचपन में आप सिर्फ पढ़ाई के लिए कहेंगे तो उनकी नॉलेज वहीं तक सीमित रह जाती है इसलिए आपको उन्हें कई सारी चीजों के बारे में बताना चाहिए। इसके लिए आप उन्हें गार्डनिंग को सीखाते समय पौधों के बारे में बता सकती हैं। इससे उन्हें कई सारे पौधों के बारे में भी पता चलेगा और उन्हें किताबों से हटकर भी कई सारी जानकारी मिलेगी। गार्डनिंग करने से उनका प्रकृति के प्रति प्रेम भी बढ़ेगा इसलिए आपको अपने बच्चों को गार्डनिंग जरूर सिखानी चाहिए।

इस तरह आपके बच्चों को कई सारे गार्डनिंग करने के फायदे मिलेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP