Bigg Boss हाउस की वो 3 लव स्टोरी, जिन्होंने फ़ैंस को भी बनाया दीवाना

बिग-बॉस के शो को दर्शक देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इस शो में कुछ ऐसी जोड़ी बनी है जिन्हें फैंस काफी ज्यादा प्यार देते हैं।

Who is the most loved couple in Bigg Boss

बिग-बॉस के घर में हर साल नए- नए कंटेस्टेंट आते रहते हैं। ऐसे में कई लोग इस घर से काफी अच्छी दोस्ती करके जाते हैं तो कई लोग इस घर से बड़े वाले दुश्मन बनकर निकलते हैं। ऐसे में कई सीजन ऐसे भी रहे है जब बिग-बॉस के घर में काफी खास लव स्टोरी कंटेस्टेंट के बीच में देखने को मिला है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कपल के बारें में बताने वाले है जिनकी लव स्टोरी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

सिद्धार्थ शहनाज


सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी बिग-बॉस के घर से ही शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने इस शो में काफी ज्यादा पसंद किया था। शुरुआती दिनों में दोनों की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिला था लेकिन यह लड़ाई कब प्यार में बदल गया किसी को पता ही नहीं चला। खैस अब की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नही है लेकिन आज भी शहनाज उनसे काफी ज्यादा प्यार करती है।

इसे भी पढ़ें:एक बार फिर शहनाज ने किया सिद्धार्थ शुक्‍ला को याद, निधन के बाद दिल तोड़ देने वाले ये पल आपकी आंखों में ले आएंगे आंसू

जैस्मिन अली


जैस्मिन भसीन और अली गोनी पहले भी अच्छे दोस्त थे। इसकी लव स्टोरी बिग-बॉस के घर में जाने के बाद से ही शुरू हुई थी। दर्शक दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते थे। दोनों ने एक साथ मिलकर बिग-बॉस के घर में गेम को खेला था। वहीं जब जैस्मिन को नॉमिनेशन के बाद इस घर को छोड़ना पड़ा था तो उस दौरान अली गोनी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। बिग-बॉस के घर से निकलने के बाद भी अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें:जैस्मिन भसीन और अली गोनी की लव स्टोरी है बेहद क्यूट, इस तरह एक हुए दो दिल

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी


प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बात करें तो दोनो की मुलाकात बिग-बॉस के घर में हुई थी। प्रिंस और युविका बिग-बॉस 9 के सबसे फेमस कपल थे। दोनों ने शो ओवर होने के बाद ही शादी कर ली और अब दोनों अपनी ज़िंदगी में बहुत ख़ुश हैं और काम भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने तो यह भी कहा था कि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। हालांकि अब की बात करें तो अब भी दोनों एक- दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP