Top ghost games For Android: भारत की गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। साथ ही, खेलने वाले गेमर्स की संख्याओं में भी लगातार बढ़तरी देखी जा रही है। एक ओर फ्री फायर मैक्स, पबजी और सीओडी मोबाइल जैसे बैटल रॉयल गेम्स ने गेमर्स के दिलों में जगह बना ली है। तो वहीं, इनके अलावा मार्केट में कई ऐसे गेम्स हैं, जो गेमिंग इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा रहे हैं। इनमें से कुछ हॉरर गेम्स भी शामिल हैं, जो इतने डरावने हैं कि इसे खेलने के बाद असल जिंदगी में भी लोगों को डर लग सकता है। अगर आप हॉरर चीजों को देखना पसंद करते हैं, तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 गेम्स के बारे में बताते हैं, जिसे खेलने में आपको खूब मजा आएगा।
Amnesia: The Dark Descent
भारत में उपलब्ध टॉप भूतिया गेम्स में से एक है-एमनेसिया, जो गेमर्स को डराने वाला यूनिक एक्सपीरियंस देता है। इसमें आपको बेस्ट गेमिंग डिजाइन, गेमप्ले, हॉरर ग्राफिक्स और चैलेजिंग पजल्स का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। इस गेम में आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करके एक डरावने घर के अंदर जाना है और रहस्यों का पता लगाने की कोशिश करनी होगी।
Alien Isolation
एलियन आइसोलेशन एक ऐसा गेम है, जिसमें आपको असली एलियन एक फिल्म के डरावने माहौल में लेकर जाता है। इस गेम को भी यूनिक ग्राफिक्स के साथ डिजाइन किया गया है और इसमें काफी डरावना माहौल मिलता है। इस गेम में अपनी बुद्धि लगाकर आपको एलियन के साथ खुद को बचाने की कोशिश करनी होगी।
इसे भी पढ़ें-वीडियो गेम खेलने से हो सकते हैं ये 5 साइकोलॉजिकल फायदे, एक्सपर्ट से जानें
Dead Space 2
सबसे डरावने गेम में से एक माना जाता है- डेड स्पेस 2। यह गेम आपको डरावने घर के अंदर ले जाता है और इसमें भी आपको अपनी लाइफ बचाने की कोशिश करनी होती है। इस गेम में बेहद यूनिक हॉरर ग्राफिक्स, रोमांचक कैम्पेन और डरावने दुनिया को दिखाया जाता है।
इसे भी पढ़ें-ये 4 मोबाइल गेम्स आपके बच्चे के लिए हो सकते हैं खतरनाक,रखें ध्यान
Lone Survivor
लोन सर्वाइवर गेम के नाम से ही समझ आ रहा है कि इसमें गेमर्स खुद को सर्वाइव करने की कोशिश करते हैं। इस गेम में आपको मानसिक तौर से टूटने और अपनी लाइफ को बचाने की जबरदस्त कोशिश करनी होगी। कुल मिलाकर यह गेम डरावने माहौल के लिए मशहूर है।
इसे भी पढ़ें-पश्चिम भारत की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनते ही कांप जाती है लोगों की रूह
IMSCARED: A Pixelated Nightmare
इस लिस्ट की सबसे आखिरी और सबसे डरावने गेम्स में से एक है-आई एम स्केयर्ड। इस गेम को खेलने के बाद आपको असल दुनिया में भी डर लग सकता है। इसी कारण से यह सबसे ज्यादा डरावने गेम्स में से एक माना जाता है। इस गेम में आपको एक निम्न-रेज वातावरण में घूम कर चाबियां ढूंढनी होगी। इस दौरान आपको एक नाइटमेयर परेशान करेगा, जिससे बचने की कोशिश करनी होगी।
इसे भी पढ़ें-असम की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर ही कांप जाती है लोगों की रूह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों