herzindagi
best gift items for father

पिता के जन्मदिन पर देना है गिफ्ट, ये 5 आइटम्स हैं बेस्ट

अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें कुछ बेहतरीन गिफ्ट देना है तो आप विंटेज आईटम,पसंदिता ड्रेस जैसे गिफ्ट दे सकते हैं  
Editorial
Updated:- 2020-01-17, 12:36 IST

हम सभी कई बार इस सोच में पड़ जाते हैं कि किसी के जन्मदिन पर कैसा गिफ्ट ले कर जाएं और कैसा गिफ्ट नहीं। लगभग आधा दिन हम इसी सोच में निकाल देते हैं कि अच्छा ऐसा गिफ्ट ले लेते हैं, नहीं! नहीं! इसे छोड़ के ऐसा गिफ्ट ले लेते है। तब जा के कही फाइनल होता है कि अच्छा ये गिफ्ट ले लेते हैं। अब जरा सोचिए, जब अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट लेने में इतना समय लग जाता हैं, तो अपने पिता यानि फादर के जन्मदिम पर एक बेहतरीन गिफ्ट लेने में कितना समय लगेगा। हम सभी की ख्वाहिश होती है कि अपने फादर के जन्मदिन पर एक बेहतर गिफ्ट लिया जाए लेकिन, कौन सा गिफ्ट लिया जाए इसी सोच में हम कई दिन निकल देते हैं। खैर, अगर आपके फादर का जन्मदिन आने वाला है और आप किसी बेहतरीन गिफ्ट की तलाश में है तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आये जिसे आप अपने फादर को बिना सोचे समझे गिफ्ट कर सकते हैं।  तो चलिए जानते हैं वो गिफ्ट आइटम कौन-कौन से है- 

इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को देना है प्यारा सा गिफ्ट, यहां से लें आईडिया

विंटेज आईटम 

best gift items for father on his birthday inside

लगभग सभी को विंटेज चीजे सभी को पसंद आती ही है। तो क्यों न इस बार अपने फादर के जन्मदिन पर कोई विंटेज सामान को गिफ्ट किया जाए।  अगर आप किसी विंटेज सामान की तलाश में है तो विंटेज पॉकेट वॉच सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अपने फादर को गिफ्ट करने के लिए इस बार विंटेज वॉच ट्राई कर सकते हैं।  आज कल मार्किट में लगभग पचास तरह के विंटेज वाच मिल मिलते हैं। इन्हीं पचास तरह के वॉच में से एक अपने फादर के लिए भी ले सकते हैं।  हालांकि विंटेज वॉच के अलावा भी आप रेगुलर घड़ी भी ले सकते हैं किसी बेहतर कंपनी की।

ब्लूटूथ स्पीकर 

best gift items for father on his birthday inside

अगर आपके फादर म्यूजिक के शौकीन है तो ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट के लिए सबसे परफेक्ट आइटम है। वैसे शाम या छुटियों के दिनों में अक्सर सभी के फादर अपने मोबाइल से अपने जमाने का सॉन्ग सुनते रहते हैं। तो क्यों न इस बार उनके जन्मदिन पर एक ब्लूटूथ स्पीकर ही गिफ्ट किया गए।  अगर हो सके तो पाने फादर के जन्मदिन पर वॉइस कण्ट्रोल ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करें।  इसे चलने में और भी आसान होगा आपके फादर के लिए।  इसे वो अपने वॉइस से भी आराम से  कही बैठे-बैठे हैंडल कर सकते हैं।  तो अगली बार जब अपने पिता को कोई चीज गिफ्ट करना हो तो इसके बारे में एक बार ज़रूर सोचे। 

 

  

कोटेशन वाला गिफ्ट  

best gift items for father on his birthday inside

अगर अपने फादर के लिए कुछ और अच्छे गिफ्ट्स के तलाश में है तो कोटेशन लिखा हुआ फ्रेम या मग ले सकते हैं। आज-कल मार्किट में ऐसे बहुत से  ऑप्शन है। आपने देखा होगा कि मार्किट में ऐसे कई फ्रेम या मग मिलते है जिस पर फादर के लिए बेहतरीन से बेहतरीन कोटेशन लिखा हुआ होता है। जैसे-लव यू डैड! बेस्ट फादर इन वर्ल्ड ! यू आर बेस्ट डैड इन वर्ल्ड जैसे कई कोटेशन वाले चीज मिल जाएंगे आपको।  तो फिर देर किस बात कि, अगर आपके फादर का बर्थडे आने वाला है तो इससे अच्छा और कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है 

 

पसंदिता ड्रेस 

best gift items for father on his birthday inside

अगर फादर अपने ड्रेस को लेकर हमेशा परफेक्ट रहते हैं तो इस बार जन्मदिन पर उनका पसंदिता ड्रेस गिफ्ट करना न भूले। अगर इस ठण्ड के मौसम में आपके फादर का जन्मदिन आने वाला है तो गर्म कपडे गिफ्ट करने का सबसे अच्छा मौका है।  अगर अपने फादर का पसंदिता कोई ब्रांड है तो उस ब्रांड का जैकेट, स्वेटर या कोई अन्य उलेन ड्रेस ज़रूर गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप कोई और ड्रेस भी फादर को गिफ्ट करना चाहते हैं तो वो भी अपने फादर को गिफ्ट कर सकते हैं। ब्रांडेड शर्ट या टी-शर्ट, जींस या शू भी अपने अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 500 से 5000 तक, क्रिसमस पर किसी खास को देना है गिफ्ट तो ये 7 ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट 

एंटीक पीस 

best gift items for father on his birthday inside

मार्केट में ऐसे कई एंटीक पीस आपको मिल जाएंगे जो डैड को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट आईडिया हो सकता है। अगर आपके डैड किसी ऐसे ही प्राचीन सामानों के शौकीन है तो आप उन्हें एंटीक समान गिफ्ट कर सकती है। पेन, घड़ी, फ्रेम आदि ऐसे कई और गिफ्ट मार्केट में मिलते जो आपके डैड को ज़रूर पसंद आने वाला है ।    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।