क्रिसमस का मौका है और ऑफिस, कॉलेज, फैमिली ग्रुप आदि में सीक्रेट सैंटा का खेल भी खेला गया होगा। ऐसे में गिफ्ट देना तो बनता है। अगर आप क्रिसमस या न्यू इयर के लिए कुछ खास गिफ्ट आइटम खोज रही हैं और आपको ये समझ नहीं आ रहा कि क्या लिया जाए तो चलिए आप कुछ गिफ्ट ऑप्शन हम ही बता देते हैं। ये गिफ्ट ऑप्शन 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की रेंज में हैं और इन्हें देने पर लोग खुश जरूर हो सकते हैं।
1. कंफर्ट पैजामा-
ठंड का मौसम चल रहा है और एक कंफर्टेबल पैजामे से ज्यादा बेहतर गिफ्ट और क्या हो सकता है। ये स्टाइलिश और फैशनेबल भी लगेगा साथ ही साथ कंफर्ट भी देगा। इसे अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है जिससे आपके पास कई ऑप्शन हो जाएंगे। सबसे अच्छी बात है कि ये पैजामा 499 रुपए की कीमत में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई
2. पोर्टेबल ब्लेंडर-
अगर आपके दोस्त या किसी रिश्तेदार को जूस आदि का शौक है तो उसे पोर्टेबल ब्लेंडर दिया जा सकता है। ये गिफ्ट उनके लिए काफी अच्छा साबित होगा। ये बैटरी से चलने वाला ब्लेंडर है जिसे इमर्जेंसी में मोबाइल फोन से भी चार्ज किया जा सकता है। ये यूएसबी ब्लेंडर है जो टेस्टी जूस और स्मूदी बनाने में मदद करेगा। वो भी कुछ ही मिनटों में। अगर आप ट्रैवल कर रही हैं तो भी ये काफी काम का डिवाइस साबित हो सकता है। अच्छी बात ये है कि इसकी कीमत 799 रुपए ही है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
3. इलेक्ट्रिक केटल-
सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक केटल भी बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है किसी को गिफ्ट करने के लिए। इसे 2000 वॉट की इलेक्ट्रिक केटल की कैपेसिटी 1.7 लीटर है और इसमें ऑटो टेम्प्रेचर डिटेक्टिंग तकनीक है। जिससे आप इसे अगर ऑन करके भूल भी गए तो भी काम खराब नहीं होगा। इसकी कीमत 849 रुपए ही है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
4. होम थिएटर स्पीकर-
अब आते हैं थोड़े महंगे स्टाइल के गिफ्ट पर। अगर क्रिसमस गिफ्ट ऑप्शन में आपको किसी ऐसे को गिफ्ट देना है जिसे म्यूजिक का शौक हो तो आप उसे ये गिफ्ट दे सकते हैं। इस गिफ्ट की खासियत ये है सिनेमा हॉल जैसा सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देगा। इसके दो वेरिएंट भी हैं जिसमें से एक इससे कम पावर देता है और दूसरा ज्यादा पावर। पावर के हिसाब से इसकी रेंज भी कम या ज्यादा हो जाती है। इसकी कीमत 2499 रुपए है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
5. नॉन स्टिक कुकवेयर-
किसी ऐसे इंसान के लिए कुकवेयर गिफ्ट ऑप्शन काफी अच्छा हो सकता है जिसे कुकिंग का शौक हो। बेहतरीन क्रिसमस रेसिपी या न्यू इयर रेसिपी बनाने के साथ ही साथ इस कुकवेयर का इस्तेमाल पूरे साल किया जा सकता है। ये 1 साल की वारंटी के साथ आता है और साथ ही साथ ये गैस, इलेक्ट्रिक हीटर, स्टोव आदि पर भी काम करता है। 15 पीस के इस कुकवेयर सेट की कीमत 3499 रुपए है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
6. बुक केस-
अगर किसी इंसान को किताबें पसंद हैं तो आप उसे बुक केस भी गिफ्ट कर सकते हैं। 3 साल की वारंटी के साथ आने वाला ये बुक केस काफी अच्छा गिफ्ट लगेगा और यकीनन ये क्लासी तो है ही। आपके गिफ्ट का साइज देखकर ही लोग खुश हो जाएंगे। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles
7. फॉरेस्ट एसेंशियल किट-
ऐसे लोग जिन्हें ब्यूटी का बहुत ख्याल रहता है उनके लिए फॉरेस्ट एसेंशियल का ये एंटी एक्ने किट सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।
इस किट में क्लेंजर, फेस वाटर और डे क्रीम शामिल है। फॉरेस्ट एसेंशियल अगर इस्तेमाल नहीं किया है तो मैं बता दूं कि ये काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है उन लोगों के लिए जिन्हें पिंपल्स की समस्या है। इस किट को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों