Christmas 2019: बजट में अपनों को दें यह तोहफा, सब हो जाएंगे खुश

अगर आप अपने बजट को देखते हुए अपनों को क्रिसमस पर तोहफा देना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

christmas gift ideas m

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जो सबके लिए खुशियां लेकर आता है। खासतौर से, बच्चे तो क्रिसमस आने से कई पहले ही सांता से गिफ्ट पाने की आस करते हैं। वहीं बड़ों के बीच भी इस दिन उपहारों का आदान-प्रदान नार्मल है। इस दिन अपनों के चेहरे पर खुशियां बिखेेरने के लिए हम उन्हें कोई ना कोई उपहार अवश्य देते हैं। लेकिन हर किसी को गिफ्ट देने के चक्कर में आपका पूरा बजट बिगड़ जाता है। खासतौर से, क्रिसमस का खुमार उतरता भी नहीं है और नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, जिसमें भी काफी खर्चा हो जाता है। कुछ लोगों का बजट तो क्रिसमस के अवसर पर ही इस कदर बिगड़ जाता है कि वह नए साल की तैयारी भी ठीक तरह से नहीं कर पाते।

इसे जरूर पढ़ें-इन गिफ्ट्स के लिए आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा एक भी पैसा और पार्टनर भी हो जाएगी खुश

इस स्थिति में जरूरत होती है समझदारी का परिचय देने की। अगर आप चाहती हैं कि आप क्रिसमस पर सबसे साथ मिलकर खुशियां भी बांट पाएं और इससे आपका बजट भी ना बिगड़े तो आपको किसी भी गिफ्ट का चयन बेहद सोच-समझकर करना होगा। जरूरी नहीं है कि आप सबके लिए महंगे-महंगे तोहफे लें। आजकल मार्केट मंे कम दाम में भी ऐसे बेहतरीन उपहार मिलते हैं, जो आपके अपनों के काफी काम आएंगे और वह आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स के बारे में-

किचन एप्लाइंस

christmas gifting ideas appliances

किचन में काम करते हुए महिलाओं को अक्सर अपना काफी सारा समय खर्च करना पड़ता है। लेकिन अगर उन्हें ऐसा कोई क्रिसमस गिफ्ट मिल जाए तो उनके काम को काफी आसान कर दे तो। जी हां, ऐसे में आप अपनी मां, बहन या किसी करीबी सहेली को क्रिसमस किचन एप्लाइंस बतौर गिफ्ट दे सकती हैं।

सेहत का तोहफा

christmas gifting ideas shoes

कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया। ऐसे में किसी अपने को अगर सेहत का तोहफा दे दिया जाए तो इससे अच्छा क्या होगा। अगर आपके किसी फ्रेंड या करीबी को कोई स्वास्थ्य समस्या है, जैसे अगर आपके किसी जानने वाले को डायबिटीज है तो आप उन्हें मधुमेह पीड़ित लोगों के लिए रेसिपी बुक दे सकती हैं।

ऐसे में उन्हें मन मारकर नहीं जीना पड़ेगा। इसके अलावा आप अपने करीबियों को स्पोर्टस शूज दे सकती हैं। इससे यकीनन उनका नियमित रूप से चलने का नियम बनेगा, जिससे वह स्वस्थ होंगे।

एसेसरीज का साथ

christmas gifting ideas accessories

एसेसरीज किसे अच्छी नहीं लगती। खासतौर से, अगर महिलाओं को एसेसरीज मिल जाए तो उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाती है। जरूरी नहीं है कि आप किसी करीबी को गोल्ड या डायमंड की ज्वैलरी दें। आजकल मार्केट में बेहद कम दामों में बेहद सुंदर एसेसरीज मिलती है। आप 100-150 रूपए के बीच बेहतरीन एसेसरीज खरीद सकती हैं। यह तोहफा यकीनन आपके करीबियों को काफी पसंद आएगा।

जरूरत का सामान

christmas gifting ideas home

कहते हैं कि किसी के लिए गिफ्ट खरीदते समय यह जरूर देखना चाहिए कि वह उपहार सामने वाले व्यक्ति के लिए कितना उपयोगी है। आप भी इसी आधार पर अपने करीबियों के लिए उपहार खरीद सकती हैं। मसलन, अगर आप अपने पार्टनर के लिए क्रिसमस गिफ्ट खरीद रही हैं तो आप उनकी जरूरत व पसंद को देखते हुए एक अच्छी सी शर्ट, जैकेट, घड़ी, बेल्ट या जूते खरीद सकती हैं। इसमें आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा और वह आपके पार्टनर को पसंद भी आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-भगवान गणेश की मूर्ति करनी है गिफ्ट, तो जान लें शास्त्रों में लिखे ये नियम

इसी तरह, अपनी फ्रेंड के लिए क्रिसमस गिफ्ट खरीदते समय आप यह देखें कि उन्हें क्या पसंद आएगा। अगर आपको कुछ भी समझ ना आए तो आप घर में इस्तेमाल आने वाली चीज जैसे बेडशीट, कुशन कवर, फोटो फ्रेम, कप सेट आदि भी बतौर उपहार दे सकती हैं। यह गिफ्ट ऐसे हैं, जो किसी को भी पसंद आते हैं और इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP