HZ Tried & Tested: Bajaj Majesty DX 7 Dry Iron का रिव्यू और कीमत

अगर आप कोई ऐसा प्रेस ढूंढ रही हैं जो झटपट आपका काम कर दे तो पढ़िए Bajaj Majesty DX 7 Dry  Iron का मेरा रिव्यू।

Bajaj Majesty DX  Dry Iron Review main

कई लोगों की समस्या होती है कि सुबह-सुबह जल्दबाज़ी में उनका प्रेस (iron) ठीक से काम नहीं करता। कपड़ों पर क्रीज रह जाती हैं और कई बार तो प्रेस इतना गर्म हो जाता है कि कपड़े जल जाते हैं। अक्सर हम प्रेस लेते समय सबसे सस्ता मॉडल देखते हैं ये सोचकर कि इससे क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन फर्क तो पड़ता है। पर फर्क जरूर पड़ता है। मैं खुद खराब प्रेस के चक्कर में अपने कई कपड़े बर्बाद कर चुकी हूं। इसलिए अब बजाज के प्रेस पर भरोसा करने की सोची। हाल ही में मैंने Bajaj Majesty DX 7 खरीदा। ये प्रेस काफी हल्का है और ऐसे में आपको परेशानी नहीं होगी। जब मैंने इसे इस्तेमाल करना शुरू किया तो ये काफी अच्छा लगा। अगर आप अपना पुराना प्रेस बदलने से कतरा रही हैं तो पढ़ें मेरा रिव्यू।

Claims (दावे) -

इसमें कपड़ों के हिसाब से तापमान सेट किया जा सकता है

बेहतर हैंड ग्रिप है

मैट फिनिश नॉन स्टिक कोटिंग है

360 डिग्री मूवमेंट वाली कॉर्ड है

थर्मल फ्यूज दिया है सुरक्षा के लिए

1000 वॉट की पावर है

इसे जरूर पढ़ें-HZ Tried & Tested: Nykaa So Matte Mini Lipstick का रिव्यू और प्राइज

bajaj product price

Price (कीमत) -

वैसे इस प्रोडक्ट की कीमत 875 रुपए है। पर एक खास डील के तहत ये आपको 549 रुपए में मिल सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इसे जरूर पढ़ें: Kara Wipes Nail Polish Remover का रिव्यू: HZ Tried And Tested

Packaging (पैकेजिंग) -

ये प्रेस बजाज के कार्डबोर्ड बॉक्स में आती है। इसके साथ यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। इसका रंग व्हाइट है और वजन बहुत हल्का है। हैंडल ऐसा है जिससे अच्छी ग्रिप बन जाए। अलग-अलग कपड़ों के लिए अलग सेटिंग मौजूद है।

bajaj appliances

Pros (फायदे)-

हल्का है

अलग-अलग टेम्प्रेचर सेटिंग है

थर्मल फ्यूज दिया गया है

बहुत जल्दी गर्म हो जाता है

Cons (नुकसान) -

कॉर्ड थोड़ी छोटी है

कॉटन कपड़े और अन्य फैब्रिक के लिए अगर टेम्प्रेचर सेटिंग की गई है तो वो बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है। इससे कपड़ों के रंग पर फर्क पड़ सकता है।

bajaj iron box

My Experience (मेरा एक्सपीरियंस)-

बजाज के प्रोडक्ट्स को लेकर हमेशा से एक धारणा रही है कि ये अच्छे ही होंगे। यही इस प्रेस के साथ भी हुआ। ये प्रेस काफी हल्का है और आसानी से आप अलग-अलग वेरिएंट के कपड़ों पर प्रेस कर सकते हैं। यही सबसे बड़ी बात है। आपके लिए इस प्रेस के साथ कॉम्बो ऑफर भी बढ़िया हो सकता है। अगर ब्लेंडर की जरूरत है तो ब्लेंडर और प्रेस का कॉम्बो ऑफर ले सकती हैं। ये कम कीमत में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

जहां तक एक्सपीरियंस की बात है तो लगभग हर कपड़ा अच्छे से प्रेस हो रहा है। सिल्क से कॉटन तक सब कुछ अच्छे से हो जाता है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप इसे एक बार बेडशीट आदि पर चलाकर देख लें क्योंकि कॉटन जैसे कपड़ों की सेटिंग करने पर ये काफी ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में कपड़ों के जलने का खतरा है। बाकी ये कपड़ों का खयाल रखता है। मैनुअल मोड बहुत अच्छा है। अपने हिसाब से सेटिंग की जा सकती है। इसे मैंने पिछले एक महीने में कई बार इस्तेमाल किया है तो ये यकीनन अच्छा लग रहा है। इसे किसी और को रिकमेंड किया जा सकता है।

Rating (रेटिंग)-

4/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP