herzindagi
benefits of tying black thread on toe significance

क्या आप भी पैर के अंगूठे में बांधती हैं काला धागा? जानें इसके ज्योतिषीय फायदे

अक्सर आपने लोगों को पैर के अंगूठे में काला धागा पहने हुए देखा होगा। आइए जानें इसके फायदों के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 14:34 IST

ज्योतिष में ऐसी अनगिनत प्रथाएं हैं जिनका अनुसरण हम सदियों से चले आ रहे हैं। कुछ ऐसी बातें हैं जिनका हमें फायदा या नुकसान नहीं पता होता है फिर भी उन्हें अमल में लाते हैं और कुछ के फायदों के बारे में हमें अपने घर के बड़ों से सुनने में मिलता है।

एक ऐसा ही प्रचलन है शरीर के कुछ हिस्सों में काला धागा बांधना। काला धागा आमतौर पर आपने लड़कियों के पैरों में, बच्चों की कमर में और पुरुषों के गले में बंधे हुए कई बार देखा होगा। दरअसल हर स्थान पर काला धागा बांधने का अपना विशेष महत्व है। ऐसे ही काला धागा पैर के अंगूठे में भी बांधा जाना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने के बहुत से फायदे बताए गए हैं और इसका महत्व बहुत ज्यादा है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि अंगूठे में काले धागे को बांधने से नेगेटिव एनर्जी और बुरी नज़र से बचने में मदद मिलती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें इस धागे को बांधने के फायदों के बारे में।

काला धागा बांधने से मिलते हैं सकारात्मक परिणाम

black thread significance

काले धागे को पैर के अंगूठे में बांधने के बहुत अच्छे और सकारात्मक परिणाम मिल सकते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा बांधने से व्यक्ति को कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके पेट में दर्द होता है तो आपको इससे काफी फायदा मिल सकता है। हालांकि इसे पेट दर्द की औषधि नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये शरीर में शनि के प्रकोप को नियंत्रित करता है जिससे सेहत अच्छी बनी रहती है। इसके साथ ही काला धागा अंगूठे में बांधने से राहु की स्थिति भी अच्छी बनी रहती है।

काला धागा बांधने से नहीं लगती है बुरी नजर

benefits of black thread

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि यदि आप पैर के अंगूठे में काला धागा बांधती हैं तो आप बुरी नजर से बची रहती हैं। काला रंग शनिदेव का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए अंगूठे में काले रंग का धागा किसी भी नकारात्मक प्रभाव से बचाने में मदद करता है।

ज्योतिष के अनुसार महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि उनका यह पैर ज्यादा शुभ माना जाता है। यदि आप शनिवार के दिन या अमावस्या के दिन पैर के अंगूठे में काला धागा बांधती हैं तो ये आपके लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व


नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करता है काला धागा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करता है और जो इसे धारण करता है उसकी सभी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है। धागे को हमेशा गांठ लगाकर ही अंगूठे में बांधना शुभ होता है। यह किसी भी तरह की बुरी नजर से बचाने (बुरी नजर उतारने के उपाय) के साथ सकारात्मक ऊर्जा को शरीर में पहुंचाने में मदद करता है।

अंगूठे में काला धागा बांधने के नियम

black thread on toe significance

काले धागे को शनिवार के दिन ही धारण करें। धागे को मंत्रोच्चारण के साथ बांधें। इसे ब्रह्म मुहूर्त में बांधना सबसे शुभ माना जाता है। काले धागे को सम संख्या में घेरे में बांधें जैसे 2, 4, 6 के घेरे में बांधना शुभ है।

यदि आप पैर में काला धागा बांध रही हैं तो और कोई धागा नहीं बंधा होना चाहिए, नहीं तो काले रंग का प्रभाव कम हो सकता है और इसका पूर्ण फल नहीं मिलता है।

इसे भी पढ़ें: लड़कियों को कौन से पैर में काला धागा पहनना चाहिए?

कुंडली में शनि ग्रह को मजबूत करता है

पैर के अंगूठे में काला धागा (किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा) पहनने से व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होता है। साथ ही शनिदोष से भी मुक्ति मिलती है। यदि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो काला धागा जरूर पहनें।

यदि आप शुभ मुहूर्त और शुभ दिन में पैर के अंगूठे में काला धागा पहनती हैं तो ये आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com, unsplash.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।