Wearing Black Thread Rules: अक्सर लोग हाथ या पैर में काला धागा बांधे रहते हैं। माना जाता है कि काला धागा बुरी शक्तियों से रक्षा करता है और नजर लगाने से भी बचाता है। लेकिन ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का ये कहना है कि काला धागा पहनना हर किसी के लिए एक जैसा और शुभ परिणाम नहीं लाता। यानी कि ये जरूरी नहीं कि अगर किसी एक व्यक्ति को काला धागा पहनने के बाद नजर नहीं लग रही या बुरी शक्तियों से वह प्रभावित नहीं हो रहा तो किसी अन्य व्यक्ति पर भी ऐसा ही हुबहू असर हो। कुछ लोगों के लिए काला धागा पहनना अशुभ परिणाम भी ला सकता है।
ये लोग न धारण करें काला धागा (Who Should Not Wear Black Thread)
डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार, दो राशि के लोगों को काला धागा बांधने से बचना चाहिए। वो दो राशियां हैं वृश्चिक और मेष। दरअसल, वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल माने जाते हैं और मंगल का रंग होता है लाल।
माना जाता है कि मंगल ग्रह को काले रंग से बैर है। इसलिए वृश्चिक राशि के लोगों को काला धागा कतई नहीं बांधना चाहिए। इससे इस राशि के लोगों पर उल्टा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
वहीं, मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही हैं। इसी कारण से ही मेष राशि के लिए भी काला धागा पहनना अशुभ फलदायी साबित हो सकता है। अगर इन दो राशियों के लोग काला धागा पहनते हैं तो इससे उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पानी की टंकी की दिशा तय करेगी आपकी समाज में प्रतिष्ठा
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इन लोगों को धन हानि, मान हानि और स्वास्थ हानि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, परिवार में अशांत वातावरण भी उत्पन्न हो सकता है।
ये तो हो गई उन लोगों की बात जिनके लिए काला धागा बांधना निषेध है लेकिन वहीं, जो लोग काला धागा बांध सकते हैं उनके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं।
काला धागा पहनने के नियम (Wearing Black Thread Rules)
काला धागा पहनने का सबसे शुभ दिन शनिवार होता है। ऐसे में जब भी काला धागा बांधने की सोचें तो दिन शनिवार का ही हो इस बात का ख्याल रखें।
इसे जरूर पढ़ें:गोबर के कंडे दिलाएंगे आपको हर समस्या से निजात
ध्यान रहे कि जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में किसी और रंग के धागे का बंधना अशुभ माना जाता है फिर चाहे वो कलावा ही क्यों न हो।
हाथ या पैर में बांधने के अलावा आप काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्य द्वार पर भी बांध सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आपके घर में कोई बार बार या जल्दी जल्दी बीमार पड़ रहा है तो ऐसे में हनुमान जीके चरणों का सिन्दूर लगा हुआ काला धागा शनिवार के दिन गले में धारण कर लें। इससे सेहत में सुधार जल्द ही नजर आने लगेगा।
तो इस बात का ध्यान रखें कि किन के लिए काला धागा पहनना घातक साबित हो सकता है और किन लोगों को इसे नियम के साथ पहनना चाहिए। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों