स्टॉक मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव, अमेरिका का टैरिफ वॉर, भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसी स्थिति और अब कोविड-19 के बढ़ते मामले ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। इन्हीं सब के बीच बाबा वेंगा की 2025 को लेकर भविष्यवाणी ने चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। बाबा वेंगा सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणी को लेकर प्रसिद्ध हैं। और हो भी क्यों न, उनकी सोवियत संघ के टूटने से लेकर 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं।
बाबा वेंगा का साल 1911 में उस्मानी साम्राज्य में जन्म हुआ था। बाबा वेंगा एक महिला थी और महज 12 साल की उम्र में उनकी देखने की क्षमता चली गई थी। बता दें, बाबा वेंगा का 1996 में 84 साल की उम्र में निधन हो चुका है, लेकिन आज भी उनकी भविष्यवाणियां चर्चा में आती हैं और कहीं न कहीं सच भी साबित हो रही हैं।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी क्या है?
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है। भविष्यवाणी के मुताबिक, इस साल बड़ी उथल-पुथल मच सकती है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक रूप से अस्थिरता आ सकती है और इसका असर कई देशों पर देखने को मिल सकता है।
क्या दिखने लगा है बाबा वेंगा का भविष्यवाणी का असर?
साल 2025 की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई टैरिफ नीतियां लागू कर दीं। नई टैरिफ नीतियों की वजह से अमेरिका और चीन के बीच तनातनी हो गई। टैरिफ वॉर का असर भारत की स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला। टैरिफ वॉर थमा नहीं था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद जिन देशों ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था, उनसे अब भारत के रिश्तों में खटास आने लगी है। जिसका असर बिजनेस वर्ल्ड में देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ अब कोविड-19 के केस में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें: क्यों कहा जाता है कि ' जो बादल गरजते हैं, वो बरसते नहीं'? Weather से जुड़ी इस कहावत का जानिए सच
क्या खत्म हो जाएगी दुनिया?
बाबा वेंगा ने दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में दुनिया खत्म होने की शुरुआत होगी। जिसमें 3797 में धरती और 5079 में दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी है।
सुनामी की भविष्यवाणी!
जापान में सुनामी को लेकर भी भविष्यवाणी है। लेकिन, यह भविष्यवाणी नई बाबा वेंगा ने की है। नई बाबा वेंगा का असली नाम रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) है, वह भी अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। रियो तात्सुकी ने अपनी किताब The Future I Saw लिखी है और इसमें कई भविष्यवाणियां की हैं। हालांकि, पहले उनकी किताब में लिखी चीजों को लोग सच नहीं मानते थे, लेकिन जब उनकी भविष्यवाणियां सच होने लगीं तो रियो तात्सुकी को नई बाबा वेंगा के रूप में जाना जाने लगा। रियो तात्सुकी ने अपनी किताब के नए एडिशन में 2025 को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी की है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों और किस वजह से काले कपड़े से ढक दिया गया था ताजमहल?
इस भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 की जुलाई में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र के नीचे ज्वालामुखी फटेगा। ज्वालामुखी फटने की वजह से भयंकर सुनामी आएगी, जो जापान के साथ कई देशों को अपनी चपेट में लेगी।
नई बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी ने लोगों में डर बैठा दिया है। जापान की सरकार ने सुनामी और मेगा क्वैक की चेतावनी भी कुछ समय पहले जारी की थी। ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और सरकार की चेतावनी ने लोगों के मन में डर बैठा दिया है। इस डर का असर यह है कि जापान या उसके आस-पास के समुद्री देशों में जिन लोगों ने ट्रैवल प्लान किया था, वह कैंसिल करना शुरू कर दिया है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों