हर कोई अपने करियर में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। हम सभी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हर कोई उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता है जिसकी उन्हें चाह होती है। दरअसल ऐसा जरूरी नहीं है कि आपकी कड़ी मेहनत भी आपको सफलता दिला सके।
कई बार आपको कुछ आसान ज्योतिष उपायों की मदद भी लेनी पड़ती है। जब आप कड़ी मेहनत के साथ कुछ आसान ज्योतिष उपाय आजमाएंगे तो आपको नौकरी में सफलता के साथ करियर में बुलंदियां हासिल करने में भी मदद मिलेगी। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें उन उपायों के बारे में।
सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है और यदि आप अपने दिन की शुरुआत शिव पूजन के साथ करते हैं तो आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक हो सकता है। इसके साथ ही, यदि आप सोमवार के दिन किसी शुभ काम के लिए बाहर निकल रहे हैं तो आपको अपना चेहरा दर्पण में जरूर देखना चाहिए। इसके साथ आप यदि एक लौंग खाकर घर से निकलते हैं तो आपको उस काम में सफलता जरूर मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: ड्रीम जॉब पाने के 5 सरल उपाय पंडित जी से जानें
यदि आप मंगलवार के दिन किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आपको इस दिन हरी इलायची खाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। इस उपाय से आपको जरूर सफलता मिलेगी। इस उपाय के साथ आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन भी करना चाहिए।
यदि आप बुधवार के दिन घर से छाछ पीकर निकलते हैं तो आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या नौकरी के इंटरव्यू में सफलता जरूर मिलेगी। इस उपाय से आपको कोई भी काम आसानी से करने में मदद मिलेगी। इस उपाय के साथ यदि आप बुधवार के दिन गणपति भगवान को दूर्वा चढ़ाते हैं और गणपति पूजन करते हैं तो सभी कामों में सफलता मिलती है।
यदि आप गुरुवार के दिन किसी भी नौकरी के इंटरव्यू, शादी के किसी काम से या प्रतियोगी परीक्षा के लिए जा रहे हैं तो आप घर से पीली सरसों के कुछ दाने खाकर निकलें। इससे आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। इसके अलावा यदि आप इस दिन घर से केला खाकर निकलें तब भी आपके लिए शुभ होगा। गुरुवार के दिन आप भगवान विष्णु का पूजन जरूर करें और पीले कपड़े पहनें।
यदि आप शुक्रवार को घर से नारियल खाकर निकलते हैं तो आपको जीवन में सफलता मिलेगी। यदि आप इस दिन शादी के लिए बाहर जा रहे हैं तो नारियल जरूर खाएं। इससे सफलता के योग बनेंगे। शुक्रवार के दिन आप माता लक्ष्मी को खीर का भोग अवश्य लगाएं। इससे भी आपकी प्रगति होगी और धन के मार्ग खुलेंगे।
यदि आप शनिवार के दिन घर से बाहर निकलते समय किसी भी फल का जूस पिएंगे तो आपके जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। अगर आप नौकरी के लिए बाहर जा रहे हैं तो कोई फल या जूस जरूर लें। इस उपाय के साथ यदि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएंगे तो आपके बिगड़े काम भी बनेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: नौकरी में प्रमोशन पाने के अद्भुत उपाय, पंडित जी से जानें
अगर आप रविवार के दिन घर से बाहर निकलते समय पान खाते हैं तो आपके जीवन में समृद्धि के मार्ग खुलेंगे। पान के उपाय से आपको हर एक काम में सफलता मिलेगी। रविवार के दिन यदि आप सूर्य को जल चढ़ाते हैं और सूर्य मन्त्रों का जापकरते हैं तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा।
यदि आप अपने काम में सफलता चाहते हैं तो मेहनत करने के साथ यहां बताए उपाय जरूर आजमाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।