टीम इंडिया के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी इन दिनों पूरे देश में है। वर्ल्ड कप जीतने के बाद पिच पर कुछ मूमेंट्स कैप्चर हुए, जो बेहद ही खूबसूरत थे और जिन्हें वायरल होते देर न लगी। जीत के बाद, विराट का अनुष्का को वीडियो कॉल करना हो...हिटमैन का रितिका सजदेह के गले लगना और अपनी बेटी को कंधे पर बिठाना हो या पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन के दौरान, बुमराह का संजना को खुशी से हग करना...ये कुछ ऐसे पल थे, जो हर किसी के दिल को छू गए। बेशक, यह कप हम सभी के लिए खास है। लेकिन, टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के लिए यह थोड़ा एक्स्ट्रा पर्सनल है और ये बात उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। वैसे, सिर्फ उनके लिए ही नहीं, उनके परिवार और खासकर उनकी पत्नियों के लिए भी, यह कप बहुत खास है, जो हर मोड़ पर उनका साथ निभाती दिखी हैं। अनु्ष्का शर्मा से लेकर रितिका सजहेद तक, वर्ल्ड कप विनिंग टीम के स्टार क्रिकेटर्स की वाइफ हमेशा उनके साथ नजर आती हैं। चलिए, आपको इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
रितिका सजदेह
View this post on Instagram
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह को अक्सर आपने मैच के वक्त स्टैंड्स में फिंगर क्रॉस करके बैठे देखा होगा। रोहित शर्मा ने भी एक शो के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि कैसे मैच के दौरान, उनसे ज्यादा रितिका टेंशन में रहती हैं। रोहित के छक्के की खुशी हो या आउट होने का दुख, उनकी वाइफ को आप स्टैंड्स में सब महसूस करते हुए देख सकते हैं। रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर थीं और एक इवेंट के दौरान ही उनकी मुलाकात रोहित से हुई थी। वह युवराज सिंह की मुंहबोली बहन भी हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद रितिका ने रोहित के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी किया था।
अनुष्का शर्मा
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के काफी मैच में उनके साथ नजर आती हैं। एक वक्त पर अनुष्का को विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल भी किया जाने लगा था। लेकिन, विराट ने साफ शब्दों में अनुष्का का बचाव किया था। हालांकि, धीरे-धीरे पूरी दुनिया विरुष्का की फैन बन चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 में जब टीम इंडिया हारी थी, तो विराट ने सबसे पहले जाकर अनुष्का को गले लगाया था। इससे साफ होता है कि वह उनके लिए क्या मायने रखती हैं। अनुष्का एक सेलिब्रिटी होने के साथ ही आज दो बच्चों की मां हैं। ये दोनों अक्सर लोगों को कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं।
संजना गणेशन
View this post on Instagram
टीम इंडिया की इस जीत के एक नायक रहे बुमराह की पत्नी आईसीसी प्रेजेंटर संजना गणेशन हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद जब संजना गणेशन बुमराह का इंटरव्यू कर रही थीं, तब बात करते-करते इमोशनल होकर बुमराह ने उन्हें गले लगा लिया। इन दोनों की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बता दें कि संजना एक प्रोफेशनल एंकर हैं और उन्होंने बॉयसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है।
यह भी पढ़ें- अपनी मैनेजर रितिका सजदेह पर दिल हार बैठे थे रोहित शर्मा, बेहद दिलचस्प है हिटमैन की लव स्टोरी
आपका फेवरेट क्रिकेट कपल कौन-सा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के बाद 2024 में ये सेलिब्रिटी जोड़ियां बनने जा रही हैं पेरेंट्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों