IND vs NZ Match Virat Anushka Video: बहुत से लोग अपनी सक्सेस का क्रेडिट महिलाओं को खुलकर देने में आज भी एक झिझक महसूस करते हैं। लेकिन हां, अगर मौका मिले तो फिमेल्स को ब्लेम करना काफी आसान है।
हर खिलाड़ी की लाइफ में लो फेस आता है, पर सालों पहले जब विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहे थे, तो लोगों ने उनके साथ-साथ अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया। मगर इन सबके बावजूद दोनों जिस तरह एक दूसरे को सपोर्ट करते रहे, वो हेटर्स और ट्रोलर्स के लिए किसी जोरदाग तमाचे से कम नहीं है।
विराट और अनुष्का का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?
View this post on Instagram
- भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान विराट कोहली ना सिर्फ शतक बनाया, बल्कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। ऐसा करना इसलिए स्पेशल था, क्योंकि विराट कोहली शुरुआत ने सचिन को अपना आइडल मानते हैं। विराट ने स्टेडियम से ही सेलिब्रेट करते हुए अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया, जो वीडियो इंटरनेट पर हम और आप देख रहे हैं।
View this post on Instagram
- विराट के साथ-साथ अनुष्का शर्मा ने भी इस मौके को खूब सेलिब्रेट किया और वो काफी खुश नजर आई। लोगों का कहना है कि हम अपने पार्टनर से जो कुछ भी चाहते हैं, वे विराट और अनुष्का असल में करते हैं। फिर चाहे अनुष्का का मैच देखने के लिए पहुंचना हो, हर मुश्किल समय में अपने हसबैंड के साथ मौजूद रहना और सफलता पर खुश होना।
View this post on Instagram
अब बात आती है कि मैच देखने तो और भी कई लोग पहुंचते हैं। अनुष्का शर्मा का मैच देखना खास क्यों है? तो आइए जानते हैं इस बारे में।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःदोस्त, सोलमेट और परफेक्ट पेरेंट्स...विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इसलिए है सुपरहीट
विराट की असफलता के लिए अनुष्का को किया गया था ट्रोल
I actually think the problem is you watching her present at the stadium. I kindly request you to consider not watching the matches that she attends. Hoping for the best.
— Kay Kay (@AdobePaavi) June 11, 2023
समय-समय पर ट्रोलर्स आर्मी ने विराट और अनुष्का को खूब टारगेट किया है। साल 2015 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में विराट के आउट होने पर लोगों का कहना था कि इसकी वजह अनुष्का शर्मा है।
इससे पहले भी कई मैचों में भी विराट कोहली का अच्छा प्रदर्शन ना देने पर लोगों ने अनुष्का को जिम्मेदार ठहराया था। पर विराट कभी इन बातों से प्रभावित नहीं हुए और हमेशा अनुष्का भी उनके साथ दिखीं।
इसलिए भी खास है कि अब जब विराट की सफलता पर लोग कपल की तारीफ कर रहे हैं, तो हमें उस दौर को भी याद रखना चाहिए जब लोगों ने उन्हें टारगेट किया था।
#RohithSharma#MaukaMauka
— M SHAIZY (@SHAGGY1103) October 24, 2021
Scenes right now ✌️🤣@imVkohli@AnushkaSharmapic.twitter.com/FBadLiKtDl
@imVkohli Dear Captain you better focus on your work and get a cup rather than giving gyaan on how to celebrate Diwali. @AnushkaSharma take care your husband and leave animals😂 pic.twitter.com/MqH4ZlphMv
— Mounika Sunkara (@mounikasunkaras) October 25, 2021
View this post on Instagram
अनुष्का ने मेरी लाइफ बदल दी है - 'विराट कोहली'
Shame on people for trolling @AnushkaSharma non-stop. Have some compassion. She has always only given me positivity pic.twitter.com/OBIMA2EZKu
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
विराट कोहली ने अलग-अलग इंटरव्यू में अनुष्का के बारे में बात करते हुए कहा कि अनुष्का का रोल उनकी लाइफ में बहुत अहम हैं। विराट का कहना है कि एक्ट्रेस ने उनको एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है और वो एक अच्छी बेटी, मां, बीवी और बहू हैं।
इसे भी पढ़ेंःक्या आपने देखा है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का घर? देखिए खूबसूरत फोटोज
सोचने वाली बात है कि जब विराट कोहली ने अपने खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार नहीं ठहराया। तो, ट्रोलर्स को ऐसा करने और जज बनने का हक किसने दिया?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों