टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जी जान लगा दी। हर तरफ रोहित शर्मा की तारीफ हो रही है। मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका पर सभी का फोकस रहा, जिस तरह से वो रोहित के साथ रहीं उनके लिए दुआएं की, और ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित ने रितिका को गले लगाया उस तस्वीर को हम सबने देखा और खूब सराहा,इसी के साथ उनकी लव स्टोरी एक बार फिर से चर्चा में हैं। हिटमैन किसी रोमांटिक फिल्म के हीरो से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं उनकी दिल छू लेने वाली लव स्टोरी
अपनी मैनेजर रितिका सजदेह पर दिल हार बैठे थे रोहित शर्मा
View this post on Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी की रितिका सजदेह का रोहित से प्रोफेशनल नाता था। रोहित शर्मा और रितिका की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर थीं, तब रोहित को लगा था की रितिका बहुत ही घमंडी है।लेकिन धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा। रितिका युवराज की राखी बहन भी लगती हैं ऐसे में एक बार युवराज ने रोहित से मजाक में रितिका से दूर रहने की हिदायत भी दी ती। रोहित और रितिका ने 6 सालों तक डेट किया, काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा लेकिन साल 2015 में आईपीएल के दौरान रितिका लाइमलाइट में आईं और उनका नाम रोहित से जोड़ा जाने लगा।
घुटनो के बल रोहित ने रितिका को किया था प्रपोज
View this post on Instagram
रोहित ने भी बिना देरी करते हुए रितिका को शादी के लिए प्रपोज करने का फैसला कर लिया। यह प्रपोजल बहुत ही अलग था क्योंकि रोहित ने इस खास काम के लिए उस जगह को चुना जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। रोहित रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए और घुटनो के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया, यह रितिका के लिए एक सरप्राइज था। हालांकि उन्होंने इसका हां में जवाब दिया
यह भी पढ़ें-चॉकलेट वेंडिंग को देखकर बनी थी पहली ATM मशीन, जानें कुछ दिलचस्प बातें
View this post on Instagram
साल 2015 में 23 दिसंबर को रोहित रितिका हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। शादी मुंबई के ताज होटल में हुई थी। इस सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की तमाड़ बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। शादी के 3 साल के बाद रोहित और रितिका के घर एक बेटी हुई जिसका नाम समायरा है। रितिका हर मुकाबले में रोहित को सपोर्ट करती हुई साथ नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें-जानें कितनी है अनंत-राधिका के एक वेडिंग कार्ड की कीमत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों