herzindagi
how first atm machine was invented and when

चॉकलेट वेंडिंग को देखकर बनी थी पहली ATM मशीन, जानें कुछ दिलचस्प बातें

पुराने समय में बैंक से पैसा निकालने में अक्सर पूरा दिन लग जाता था। चलिए, जानते हैं कैसे बनी थी पहली ATM। 
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 15:16 IST

पुराने समय की बात करें तो उस दौर में बैंक से पैसा निकालना  आज के समय की तरह आसान नहीं था। आजकल लोग एटीएम भी नहीं, बल्कि यूपीआई के माध्यम से किसी को भी पैसे मिनटों में दे देते हैं। एटीएम आने से पहले अक्सर लंबे समय तक लाइन मेंखड़े रहने के बाद ही आप अपने पैसे बैंक से निकाल सकते थे।

किसने बनाया पहला एटीएम

'जॉन शेफर्ड बैरन' ने पहली बार सोचा कि जिस तरह पैसे डालने पर वेंडिंग मशीन से चॉकलेट बाहर आती हैं कुछ उसी तरह पैसे निकालने वाली मशीन भी बनाना चाहिए, ताकि लोगों को पैसे निकालने में दिक्कत ना हो।

चॉकलेट वेंडिंग मशीन के थीम पर बनी एटीएम

main qimg aaadccaabbafe lq

ऐसे में उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई जो दिखने  में चॉकलेट वेंडिंग मशीन की तरह ही थी। हालांकि, इससे पैसे निकालने के लिए  6 अंकों  का पासवर्ड डालना पड़ता था।  अक्सर लोग 6 अंक का पिन याद नहीं कर पाते थे। ऐसे में उन्होंने इसे 4 अंक का कर दिया।

इसे भी पढ़े- एटीएम मशीन से पैसे निकालने के अलावा, आप कर सकते हैं ये 7 जरूरी काम

कब बना पही एटीएम

शुरुआत में 6 मशीन बनाई गई थी। था। पहली एटीएम मशीन को लंदन के इनफील्ड में बार्कलेज बैंक में 27 जून 1967 को लगाया था। इस एटीएम से सबसे पहले 'रेग वार्ने' ने पैसे निकाले थे। शुरुआत में एटीएम से एक बार में केवल 1 हजार रुपये ही निकालने की सुविधा मिलती थी।

इसे भी पढ़े- दुनिया का सबसे ऊंचा ATM जहां पहुंचने के लिए बादलों से गुजरना पड़ता है

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।