अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब कुछ ही समय रह गया है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी बीच अंबानी फैमिली की ओर से जहां कुछ समय पहले ही अनंत-राधिका की शादी का कार्ड सामने आया था। वहीं, अब वेडिंग इनविटेशन यानी कि निमंत्रण-पत्र की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। खास बात यह है कि अनंत और राधिका का वेडिंग इनविटेशन कार्ड बहुत अनोखा और बेहद ही खूबसूरत है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अनोखे कार्ड की कीमत भी चौंका देने वाली है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि क्या है अनंत-राधिका की शादी के इनविटेशन कार्ड की खासियत और उसकी कीमत।
अनंत-राधिका के निमंत्रण कार्ड की क्या है कीमत?
नीता अंबानी ने बेटे की शादी का कार्ड सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ को अर्पित किया। इसके बाद, कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत-राधिका के एक वेडिंग कार्ड की कीमत 6 से 7 लाख है। अभी इस कीमत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है।
अनंत-राधिका के निमंत्रण कार्ड की क्या है खासियत?
View this post on Instagram
अनंत राधिका के वेडिंग कार्ड में कोई एक दो नहीं बल्कि कई खासियतें हैं जो इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं। कार्ड को एक मंदिर की शेप में बनाया गया है। मंदिर चांदी का है और उसमें सोने की मूर्तियां हैं।
यह भी पढ़ें:कैसे हुई थी बेलपत्र की उत्पत्ति? जानें क्यों है भगवान शिव को इतना प्रिय
वेडिंग इनविटेशन कार्ड को खोलते ही चतुर्भुज स्वरूप में भगवान विष्णु की तस्वीर लगी है। कार्ड को खोलते समय वैदिक मंत्रों की धुन सुनाई देती है। कार्ड के अंदर चांदी का एक बॉक्स भी मौजूद है।
चांदी के बॉक्स में किस तिथि पर किस प्रोग्राम का आयोजन हो रहा है इस बारे में बताते हुए कुछ निमंत्रण पत्र रखे गए हैं। अनंत-राधिका के जैसा वेडिंग इनविटेशन कार्ड अब तक नहीं देखा होगा।
आप भी इस आर्टिकल के जरिये यह जान सकते हैं कि आखिर अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के शादी का कार्ड कितनी लागत में बना है और क्या है इस कार्ड की खासियत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों