एक बच्चे के जीवन में मां का महत्व किसी खास दिन बयान करना बेहद मुश्किल है। मां की ममता को बायान करने वाले शब्द शायद अभी तक बने ही नहीं है या यूं कह लें कि मां को परिभाषाएं कई हैं वह अपने बच्चे की जिंदगी के कण-कण में बसती है। फिर भी 'मदर्स डे' एक ऐसा दिन होता है जब हर बच्चा अपनी मां अपने अंदाज में यह बताने की कोशिश करता है कि वह उनके जिवन में क्या महत्व रखती हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी 10 मई को 'मदर्स डे' के दिन अपनी मां तेजी बच्चन को याद करते हुए मां के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां किया।
अमिताभ बच्चन ने मां तेजी बच्चन की पुरानी तस्वीरों से जुड़ा एक वीडियो एल्बम बनाया है। इस एल्बम में वह खुद भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो एल्बम की शुरुआत होती हैं अमिताभ बच्चन से। अमिताभ मां तेजी बच्चन के साथ अपने पुराने दिनों की तस्वीरें देख रहे होते हैं। इसी के साथ-साथ एक बेहद खूबसूरत गाना चल रहा होता है। गाने के बोल हैं, 'मेरी रोटी की गोलाई मां, मेरी सचा सब सच्चाई मां, स्वेटर वाली बुनाई मां, छांव से ज्यादा ठंडी, कांच पर लगी बिंदी,डर लगता है जब रोती है मां, न होने पर भी होती हैं मां।'
इसे जरूर पढ़ें: जब जया बच्चन ने खोली थी पति अमिताभ बच्चन की पोल, बताई थीं ये 4 राज की बातें
आपको बता दें कि यह गीत अमिताभ बच्चन ने खुद ही अपनी मां तेजी बच्चन के लिए गाया है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अनुज गर्ग हैं। वहीं इस गाने को पुनीत शर्मा ने लिखा है। इस गाने को सुजीत सिरक और उनकी टीम ने डायरेक्ट किया है और अमिताभ बच्चने ने इस एल्बम के लिए मां तेजी बच्चन की पुरानी तस्वीरों का कलेक्शन शेयर किया है। गौरतलब है, हर बच्चे की तरह अमिताभ बच्चन भी अपनी मां तेजी बच्चन से इमोशनली बहुत जुड़े हुए हैं। वह उनसे जुड़ी पुरानी तस्वीरों को हमेशा ही इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।देखें अमिताभ बच्चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्वीरें
इसे जरूर पढ़ें: जब जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा
कुछ दिन पहले अमिताभ ने फिल्म 'शोले' के प्रीमियर की एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन, मम्मी तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन साथ में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही अमिताभ ने एक कैप्शन भी लिखा थ। उन्होंने लिखा था, 'फिल्म शोले के का प्रीमियर 15 अगस्त 1975 को हुआ था। मिनर्वा सिनेमा में मैं मां, बाबूजी, जया के साथ बो-टाई मे गया था। जया इस तस्वीर में कितनी प्यारी लग रही है।बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में पूरे किए 50 साल
35 एमएमएमएम प्रिंट का प्रीमियर था। 70 एमएम स्टीरियो साउंड प्रिंट पहले भारत आया मगर कस्टम में फंस गया। लेकिन आधी रात को प्रीमियर खत्म होने के बाद हमें खबर मिली कि 70 एमएम का प्रिंट कस्टम से पास हो गया है। हमने रमेशजी को उसे यहां लाने के लिए कहा। और वह आ भी गया। मैं 70 एमएम के स्टीरियो पर पहली भारतीय फिल्म को देखने के लिए विनोद खन्ना के साथ बालकनी में जमीन पर बैठा था और सुबह तीन बजे तक इन कमाल के रिजल्ट को देख रहा था।'सास जया बच्चन को डांस करता देख खिलाखिला उठी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें अनदेखी तस्वीरें
गौरतलब है, तेजी बच्चन का देहांत वर्ष 2007 दिसंबर 21 का मुंबई में हुआ था। निधन के वक्त तेजी बच्चन 93 वर्ष की थीं। तेजी बच्चन हरिवंश राय बच्चन की दूसरी वाइफ थीं। पहली पत्नी के निधन के बाद हरविंश राय बच्चन ने तेजी बच्चन से शादी की थी। वह एक बहुत अच्छी गायिका थीं और कई नाटकों में अभिनय भी कर चुकी थीं। अमिताभ बच्चन अपनी मां से ही प्रभावित होकर फिल्म इंडस्ट्री में आए थे।इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी
Image Credit: Amitabh bachchan/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों