घर को कुछ इस तरह करें baby proof, बच्चे को नहीं लगेगी किसी तरह की चोट

अगर आपके घर में छोटा बच्चा है और आप उसे किसी भी तरह से चोटिल होने से बचाना चाहती हैं तो इन टिप्स को अपनाकर घर को बेबी प्रूफ बना सकती हैं।

 

amazing tips to baby proof your house main

बच्चे किसी भी घर की जान होती हैं। जब एक बच्चा घुटनों की मदद से crawl करना शुरू करता है, तो यकीनन उसे बढ़ते हुए देखकर हर किसी को खुशी होती है। लेकिन उस समय हर माता-पिता के मन में एक चिंता होती है कि घर में इधर-उधर घूमते हुए कहीं उसे चोट ना लग जाए। ऐसे में हर पैरेंट्स अपने बच्चे पर नजर रखते हैं, लेकिन कई बार जब उनकी नजर हट जाती है या फिर पैरेंट किसी काम में व्यस्त हो जाते हैं तो बच्चे को चोट लग ही जाती है।

किसी भी पैरेंट के लिए बच्चे की ग्रोथ के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी काफी अहम् है। घर में मौजूद खुले स्विच से लेकर sharp objects तक कई ऐसी चीजें हैं, जिससे बच्चे को गंभीर चोट लग सकती है। इसलिए जब बच्चा बिस्तर से उतरकर इधर-उधर घूमना शुरू कर दे तो यह जरूरी है कि आप उसकी सुरक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाएं। इन कदमों में सबसे पहला कदम अपने घर को बेबीप्रूफ करना है, ताकि crawl करते हुए बच्चे को किसी तरह की गंभीर चोट ना लगे। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से घर को बेबीप्रूफ बनाया जा सकता है-

इसे भी पढ़ें:जल्‍द ही मम्‍मी बनने वाली हैं तो जरूर अपनाएं ये 6 बेबी केयर टिप्‍स

नुकीली चीजें

amazing tips to baby proof your house Inside

जब बच्चा इधर-उधर घूमना शुरू करता है तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे को किसी भी नुकीली चीज से चोट ना लगे। इसके लिए आप सबसे पहले अपने घर के फर्नीचर को बदलें। मसलन, अगर आपके घर में स्क्वेयर टेबल है तो उसकी जगह आप राउंड टेबल रखें। इसके अलावा घर में मौजूद अन्य नुकीली चीजों जैसे कैंची, चाकू, कांटा आदि जो भी बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं, उन्हें बच्चे की पहुंच और नजरों से दूर रखें।

इलेक्ट्रिकल स्विच

amazing tips to baby proof your house Inside

कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे घर में मौजूद इलेक्ट्रिकल स्विच में उंगली दे देते हैं, जिसके कारण उन्हें शॉक लग सकता है। यह स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। इसलिए, आप बच्चे की पहुंच के भीतर खुले स्विच को सील करें। आजकल मार्केट में इन स्विच को कवर करने के लिए अलग से प्लास्टिक कवर आते हैं, आप इनका उपयोग करें या फिर आप उन इलेक्ट्रिकल स्विच पर टेप लगाकर भी उसे सील कर सकती हैं।

अलमारी से नहीं लगेगी चोट

amazing tips to baby proof your house Inside

जब बच्चा घुटनों के बल चलना शुरू करता है तो वह किसी ना किसी चीज को पकड़कर खड़े होने की भी कोशिश करता है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चा अलमारी या दराज को पकड़ता है और कई बार गलती से उसकी उंगली उस अलमारी में आ जाती है। इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सभी अलमारियों में ताला लगाकर रखें। इससे बच्चा उसके हैंडल को पकड़कर खड़ा भी हो जाएगा और चोट लगने की भी संभावना नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें:इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल


फर्नीचर हो ठीक

amazing tips to baby proof your house Inside

कई बार ऐसा भी होता है कि घर में फर्नीचर सही स्थिति में नहीं होता, जैसे आपकी अलमारी या टेबल हिल रही होती है और आप उस पर ध्यान नहीं देती। ऐसे में अगर बच्चा उसे पकड़कर खड़ा होता है तो इससे उन्हें गंभीर चोट लगने की संभावना रहती है। इसलिए, फर्नीचर के कोनों को सील करना न भूलें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके घर का फर्नीचर सही स्थिति में हो।जब New born baby के साथ करना पड़े travel तो रखें कुछ बातों का ख़ास ख्याल

बच्चे की सुरक्षा सबसे अहम् है औरं इसलिए उसे लेकर किसी तरह की कोताही ना बरतें। यह छोटे-छोटे कदम आपके बच्चे को किसी भी तरह की गंभीर चोट से बचाएंगे। ऐसे ही अन्य पैरेंटिंग व चाइल्ड केयर से जुड़े लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP