इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल

आपको ये 5 टिप्स जानने की जरूरत है जिससे आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी की बेस्ट केयर कर पाएंगी। 

raise a baby in Budget

हर पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए बेस्ट करना चाहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसके लिए काफी पैसे खर्च करने की जरूरत है। जब आप फ्स्ट टाइम मां बनती हैं तो आपकी सबसे पहली फिक्र होती हैं कि कैसे घर के खर्चे को मैनेज करते हुए अपने न्यू बोर्न बेबी की बेस्ट केयर कर पाएं। आजकल मार्केट्स में मिलने वाले बेबी आइट्मस को देखते हुए घर के खर्चे में से न्यू बोर्न बेबी की बेस्ट केयर कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है।

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि तो आपको ये 5 टिप्स जानने की जरूरत है जिससे आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी की बेस्ट केयर कर पाएंगी। तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 टिप्स के बारे में:

घर का बना फूड

raise a baby in Budget

शिशु की परवरिश से लेकर उसके खान-पान तक पूरा ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में कई मां-बाप शिशु के लिए बाजार से बेबी फूड भी लेकर आते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मार्केट्स से बेबी फूड लेने के चक्कर में घर का सारा बजट बिगड़ जाता है। अगर आप बाजारी फूड की जगह घर में बना बेबी फूड अपने शिशु को खिलाएंगी तो यह शिशु के लिए किसी पौष्टिक आहार से कम नहीं होगा। घर में बेबी फूड बनाना बड़ा ही आसान है।

आप घर में सूजी की खीर बना सकती हैं और केले को मैश करके अपने बेबी को खिला सकती हैं।

कॉटन के कपड़े के डायपर का करें यूज़

raise a baby in Budget

नवजात की त्वचा बेहद नाजुक होती है, जिसकी देखभाल करते समय काफी सावधानियां बरतनी पड़ती है। जहां मां को बच्चे की केयर करनी पड़ती है, वहीं घर की जिम्मेदारियां भी उसी के सिर पर रहती है। ऐसे में मां घर के बाकी काम निपटाने के लिए बच्चे को सारा दिन डायपर पहना कर रखती है, ताकि बार-बार उसे बाथरूम न ले जाना पड़ें लेकिन ज्यादा समय तक बच्चे को डायपर पहना कर रखने से वहां की स्किन पर बैक्टीरियल इंफैक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे रैशेज प्रॉबल्म हो जाती है।

Read more: बेटियों के सपनों के लिए किस हद तक गुजर जाती है एक मां, इसकी मिसाल है यह महिला।

आप अपने बच्चे के लिए घर के बने कॉटन के कपड़े के डायपर का भी यूज़ कर सकती हैं।

बड़े बहन या भाई के पुराने कपड़ों का करें यूज़

raise a baby in Budget

आजकल ट्रेंड चल गया है कि न्यू बोर्न बेबी के लिए काफी अच्छे ब्रेंड और महंगे कपड़े ही लेंगे जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहे तो अपने न्यू बोर्न बेबी को उसके बड़े भाई-बहन के पुराने कपड़े भी पहना सकती हैं, बस उसे अच्छे से वॉश कर लीजिए। यह कोई नहीं तरकीब नहीं है बल्कि बहुत पहले ऐसा हुआ करता था। न्यू बोर्न बेबी को पुराने कपड़े ही पहनाएं जाते थे जिअस्से उनकी बोडी में किसी भी तरह की कोई एलर्जी ना हो।

Read more: अपने लाडले को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का इंजेक्‍शन जरूर लगवाएं

कॉटनवाइप्स का करें यूज़

raise a baby in Budget

आप बजट को ध्यान में रखते हुए घर्के बने वाइप भी यूज़ कर सकती हैं। कॉटन के कपड़े से बने वाइप्स से न्यू बोर्न बेबी की स्किन पर किसी भी तरह की एलर्जी भी नहीं होती है।

महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स लेने से बचें

raise a baby in Budget

अपने न्यू बोर्न बेबी के लिए महंगे स्किन केयर आइटम्स लेने से बचें। जरूरी नहीं है कि महंगे आइटम्स आपके बेबी के लिए बेस्ट ही होंगे। आप अपने बजट को देखते हुए अपने बेबी के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुन सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP