टीना दत्ता रह चुकीं हैं अब्यूजिव रिलेशनशिप में, जानें ऐसा क्या हुआ था

टीना दत्ता बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आई हैं और वह घर के अंदर काफी अच्छा गेम खेल रही हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-21, 07:00 IST
all about tina datta love life

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। वह काफी अच्छा गेम खेल रही हैं। गेम के साथ-साथ शो में उनका रिश्ता बनता हुआ भी नजर आ रहा है। उनकी और शालीन की नजदीकियां बढ़ रही हैं। हालांकि, अभी रिश्ते में थोड़ी सी तकरार दिख रही है। अब देखना यह होगा कि टीना और शालिन का रिश्ता किस मंजिल तक पहुंचेगा।

वह शो में अक्सर प्यार को लेकर बात करती हुईं नजर आ चुकी हैं। टीना दत्ता भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि, उनकी लव स्टोरी कोई फेयरीटेल नहीं रही। आज इस आर्टिकल में हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताएंगे।

टीना दत्ता की पहली मुलाकात

who is tina dattaटीना दत्ता पांच साल तक एक रिश्ते में रह चुकी हैं। उनका अफेयर किसी पब्लिक फिगर से नहीं बल्कि इंडस्ट्री के बाहर चला। हालांकि, उनके बॉयफ्रेंड का नाम किसी को नहीं पता है। टीना उनसे एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिली थीं।

अब्यूजिव था रिलेशनशिप

टीना नेटीओआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'वह अब्यूजिव रिलेशनशिप में रह चुकी हैं'। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें केवल वर्बली नहीं बल्कि फिजिकली भी अब्यूज किया गया है। केवल इतना ही नहीं टीना ने बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड उन्हें केवल अकेले में ही नहीं बल्कि उनके दोस्तों के सामने भी उनसे अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। वह चाहती थीं कि रिश्ता टूटे नहीं, लेकिन उन्हें बाद में यह एहसास हुआ कि यह संभव नहीं है, जिसके बाद टीना ने ब्रेकअप कर लिया था।

टीना करना चाहती हैं लव मैरिज

टीना दत्ता ने बताया कि वह शादी करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि उनकी लव मैरिज हो, लेकिन लड़का इंडस्ट्री का नहीं होना चाहिए। इसके पीछे भी उन्होंने कारण बताया। टीना ने कहा कि सेम फील्ड होने के कारण इनसिक्योरिटी आने लगती है। मैंने एक्टर्स की कई सारी असफल शादियां देखी हैं।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: उतरन सीरियल में 'इच्छा' बनी Tina Datta असल जिंदगी में हैं ऐसी

टीना कर चुकी हैं बिजनेस मैन को डेट

कतिथ तौर पर कहा जा रहा है कि टीना सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर महेश कुमार जायसवाल को डेट कर रही हैं। इसके साथ कहा गया है की वह बिजनेसमैन परेश मेहता को भी डेट कर चुकी हैं। (कौन हैं साजिद खान?)

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: कई बड़ी फिल्मों के लिए निमृत को किया गया था अप्रोच, फैट शेमिंग, ब्रेन बर्नआउट का हो चुकी हैं शिकार

टीना चाहती हैं ऐसा लाइफ पार्टनर

टीना दत्ता ने कहा कि में सिंगल हूं। मुझे टेंपररी रिलेशनशिप नहीं चाहिए। मैं एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही हूं जो हमेशा मेरे साथ रहे और शब्दों से ज्यादा खामोशी को समझता हो। (गौतम विज कौन हैं?)

टीना दत्ता की पॉपुलैरिटी

टीना दत्ता की पॉपुलैरिटी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपनी बेहद अच्छी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram/ tina datta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP