कनाडा में बैंक की नौकरी छोड़ कम किया 45kg वजन, चलिए जानते हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम विज से जुड़े कुछ बातें

 रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट गौमत विज के लाइफ के बारे में जानें कुछ जरूरी बातें।

gautam vig bollywood career

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में गौतम विज को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। शुरुआत से ही गौमत विज ने काफी अच्छा खेल रहे है। दर्शक भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। 1 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में गौतम की एंट्री 7वें कंटेस्टेंट के तौर पर हुई। टीवी के ऋतिक रोशन कहे जाने वाले गौतम के लुक पर लड़कियां पहले से फिदा हैं और यकीनन शो में भी उनके लुक्स का जादू चलने वाला है।

गौतम विज कर चुके है पहले भी काम

गौतम विज टीवी और फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने कई डेली सोप में काम किया है। इसमें पिंजरा खूबसूरती का, तंत्र, नामकरण और इश्क सुभान अल्लाह शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। हाल ही में 'साथ निभाना साथिया 2' में इन्होंने सूर्या सेठ का किरदार निभाया था। वहां से वह लाइमलाइट में आए थे। लेकिन उनका करियर इतना भी आसान नहीं था।

बैंक की नौकरी छोड़ मुंबई आए थे

gautam vig

एक इंटरव्यू के दौरान गौतम विज ने कहा था कि- 'मैं कनाडा में था। ह्यूमन रिसोर्स की पढ़ाई कर रहा था और बैंक में काम कर रहा था। इसके बाद साल 2012 में मैं इस इंडस्ट्री को जानने के लिए पहली बार मुंबई आया'।

120 किलो था वजन

बता दे कि बिग बॉसकंटेस्टेंट गौतम विजका वजन करीब 120 किलो था। ऐसे में उन्होने अपना वजन कम किया, जिसके लिए उन्हें फिटनेस पर जमकर काम करना पड़ा। जिससे लोग मुझे हीरो कंसीडर करें। मैंने कमर्शियल्स से शुरुआत की। और फिर 2017 में मुधे स्टार प्लस के शो नामकरण में उन्हें पहला काम मिला था।

इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आए ये तड़कते-भड़कते सितारे, जानें कितने हैं पढ़े-लिखे

गौतम विज का लुक बना था मुसीबत

गौतम विज कहते है कि- 'मेरे लंबे बाल थे। हल्की आंखें थीं। मैं थिएटर में पार्ट लेना चाहता था लेकिन लोगों ने मुझे कभी सीरियसली नहीं लिया। लोग मुझे फिरंगी समझते थे और हमेशा ओवरसीज बेस्ड रोल्स के लिए कंसीडर करते थे।

इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: घर से बेघर होने से बच गए, खुद को दंड से नहीं बचा सका यह सदस्य

गौतम विज बनना चाहते थे क्रिकेटर

आपको बता दे कि उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था एक्टर ने कहा था कि- मैं हमेशा से ही एक क्रिकेटर बनना चाहता था। मैंने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला है लेकिन उसमें परिवार का कोई सपोर्ट नहीं था। स्कूल के दिनों में मैं सभी को एंटरटेन करता था और एक्टर बनना चाहता था।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Gautam Vig Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP