बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आए ये तड़कते-भड़कते सितारे, जानें कितने हैं पढ़े-लिखे

Bigg Boss 16 Contestants Qualifications: बिग बॉस 16 में आए कंटेस्टेंट के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारें में जानते है आप, चलिए जानें।

 

sajid khan biggboss

Bigg Boss 16 Contestants Qualifications: बिग बॉस का कोई भी सीजन हो बेहद दिलचस्प ही होता है। इस बार का बिग बॉस 16 शुरुआत से ही दर्शकों के बीच चर्चा में है। इस सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर को हुई थी। ऐसे में इस सीजन में आए कंटेस्टेंट से जुड़े हर एक बात दर्शक जानना चाहते है। चलिए जानते है इस सीजन के तड़कते-भड़कते सितारे के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारें में।

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। है. वहीं अगर हम अर्चना के क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने IIMT मेरठ से जनसंचार और पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हैं।

अब्दु रोज़िक

19 वर्षीय अब्दु रोज़िक ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं। हिंदी सही से ना आने के बावजूद दर्शक उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वहीं अगर हम अब्दु के क्वालिफिकेशन की बात करें, तो अब्दु ने गिशदरवा (ताजिकिस्तान) के लोकल स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की थी।

सौंदर्य शर्मा

सौंदर्य का गेम बाकी कंटेस्टेंट से काफी अलग चल रहा है। सौंदर्य पेशे से एक डेंटिस्ट हैं उन्होने “नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा” से ट्रेनिंग भी ली है।

साजिद खान

विवादों से पुराना नाता रखने वाले साजिद खान की बात करें, तो उन्होंने मनेच्क्जी कूपर स्कूल मुंबई से पढ़ाई की और अपनी ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज से पूरी की थी।

इसे ज़रूर पढ़ें-Bigg Boss 16: घर से बेघर होने से बच गए, खुद को दंड से नहीं बचा सका यह सदस्य

गौतम विज

टीवी के पॉपुलर एक्टर रह चुके गौतम विज को किसी पहचान की जरुरत नही है। वहीं अगर हम उनके क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने कनाडा यूनिवर्सिटी से हुमन रिसोर्स की पढ़ाई की है।

शालीन भनोट

बिग बॉस के घर में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट है शालीन भनोट। उनकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग और बाक़ी की पढ़ाई भी जबलपुर से पूरी की थी।

एमसी स्टैन

पॉपुलर रैपर स्टैन अपने महंगे जूते के लिए काफी फेंमस है। वहीं अगर हम स्टैन के क्वालिफिकेशन की बात करें, तो स्टैन ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

इसे ज़रूर पढ़ें- Bigg Boss 16 First Eviction: बिग बॉस के पहले एलिमिनेशन में घर से इस कंटेस्टेंट की हुई विदाई

टीना दत्ता

टीना दत्ता पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं। वही उनकी क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल और ग्रेजुएशन कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

निमृत कौर अहलूवालिया

निमृत टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होने आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ (मोहाली) से ग्रेजुएशन की है।

मान्या सिंह

मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली मान्या सिंह की क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस और कॉमर्स से बैंकिंग की पढ़ाई की है।

गोरी नागोरी

अगर हम गोरी की क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से जोधपुर से ग्रेजुएशन पूरी की है।

सुम्बुल तौक़ीर

सुम्बुल तौक़ीर सिर्फ़ 18 वर्ष की हैं। उनकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो मोनिका वर्मा के “सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी” से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता को किसी पहचान की जरुरत नही है। वहीं अगर हम अंकित की क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने अपनी पढ़ाई मेरठ से की है और बाद में अपने ख़र्चे के लिए बच्चों को पढ़ाते भी थे।

शिव ठाकरे

बिग बॉस 2019 मराठी” सीज़न 2 के विजेता रह चुके है. वहीं अगर हम शिव की क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

प्रियंका चहर चौधरी

प्रियंका टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वही उनकी क्वालिफिकेशन की बात करें, तो वो एक ग्रेजुएट हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के बिग बॉस से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP