herzindagi
know about sajid khan life story

Bigg Boss 16: जानें साजिद खान का जेल से लेकर हिट फिल्में देने तक का सफर

Who Is Sajid Khan: बिग बॉस 16 का हिस्सा बने साजिद खान की आसान नहीं थी जिंदगी, ऐसा रहा उनका फर्श से लेकर अर्श तक का सफर।
Editorial
Updated:- 2022-10-03, 13:25 IST

Who Is Sajid Khan: साजिद खान एक इंडियन फिल्म मेकर हैं। वह बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फराह खान के भाई भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें 'है बेबी, डरना जरूरी है, हाउसफुल, हाउसफुल 2 शामिल है। अब वह बिग बॉस के 16 वें सीजन के कंटेस्टेंट बन चुके हैं। हालांकि, साजिद खान की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा का विषय रही है। चलिए जानते हैं उनका फर्श से लेकर अर्श तक का सफर।

शुरुआती जीवन था मुश्किल (Sajid Khan Early Life)

भले ही साजिद के पिता फिल्म मेकर थे, लेकिन नाकामी और पैसों की तंगी के कारण उन्होंने शराब को अपना साथी बना लिया और कुछ समय बाद इस आदत ने उनकी जान ले ली। जब साजिद केवल १४ साल के थे तब उनके पिता गुजर गए थे। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ इतनी आसान नहीं रही। उन्होंने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।

महज 15 साल की उम्र में जा चुके हैं जेल (Sajid Khan Went Jail)

sajid khan controversyइस बारे में खुद साजिद खान ने बताया था कि वह १५ साल की उम्र में जेल की हवा खा चुके हैं। उन्होंने बताया की वह अपने दोस्त के साथ मूवी देखकर घर जा रहे थे। इतने में उनके दोस्त ने कहा की आज वह दोनों रेलवे की पटरी पार करके जाएंगे। जब वह दोनों वहां से गुजर रहे थे तब उन्हें एक हवलदार ने देख लिया। हवलदार को देख साजिद भागने लगे और इतने में भी उन्हें डंडा पड़ गया। उस दिन वह पूरी रात हवालात में थे, लेकिन अगली सुबह उन्हें छोड़ दिया गया।

'मैं भी डिटेक्टिव' शो से की शुरुआत

साजिद का प्यार बचपन से ही फिल्मों के प्रति था। इतना सब होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी सच्ची लगन और मेहनत के चलते साजिद खान को आखिर काम मिल ही गया। दूरदर्शन पर एक शो आता था, जिसका नाम 'मैं भी डिटेक्टिव था"। इसके बाद उन्होंने ' इक्के पर इक्का" शो भी होस्ट किया

कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है नाम (Sajid Khan Alleged Affair)

साजिद खान का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। इसमें इशा गुप्ता,रक्षंदा खान, तमन्ना भाटिया शामिल है। हालांकि, खबरों की मानें तो वह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन यह रिश्ता कुछ समय बाद टूट गया। इस रिश्ते के खत्म होने के पीछे साजिद खान का पोसेसिव बिहेवियर बताया गया था।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के नामों से हटा पर्दा,धमाकेदार अंदाज में की एंट्री

Mee too का लग चुका है आरोप (Sajid Khan Me Too Controversy)

View this post on Instagram

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

सलोनी चोपड़ा ने सबसे पहले साजिद खान परसेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। उन्होनें एक पोस्ट कर बताया कि साजिद ने उनसे कितने गंदे सवाल किए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में करिश्मा उपाध्याय, डिंपल पॉल,आहाना कुमरा, मंदना करीमी और शर्लिन चोपड़ा भी शामिल हैं। यहां तक की कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे दीया मिर्ज़ा , बिपाशा बसु और लारा दत्ता ने भी कहा था कि वह सेट पर फीमेल स्टाफ के साथ सही तरीके से बिहेव नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड में आने से पहले जैकलीन फर्नांडिस का स्ट्रगल, नाम से लेकर नाक तक सब कुछ बदलवाने की मिली थी सलाह

सफलता ने बर्बाद किया करियर

बिग बॉस में एंट्री के बाद उन्होनें सलमान खान को बताया कि कैसे उनका करियर बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों को असफलता नीचे गिराती है, मुझे सफलता ने बर्बाद किया है। बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद मुझे में घमंड आ गया था। यहां तक कि उनसे हाउसफुल 4 का क्रेडिट भी छीन लिया गया।

अब देखना यह होगा कि क्या साजिद खान बिग बॉस में धमाल मचा पाएंगे। क्या वह लोगों के प्रति उनका नजरिया बदल पाएंगे? यह सब जानने के लिए पढ़े हमारा आर्टिकल।

इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।