फैंस लंबे समय से बिग बॉस 16 का इंतजार कर रहे थे। अब घड़ी आ गई है और इस शो के कंफर्म सदस्यों के नामों से पर्दा हट गया है। चलिए जानते हैं कौन-कौन बनेंगे इस बार बिग बॉस के सफर के साथी।
इससे पहले के आप सदस्यों के नाम जानें आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे। ऐसे में उन्होनें पहले से ही घर का बंटवारा कर दिया है। घर कई कोनों में बटा हुआ है। कैप्टेन के लिए अलग से बेडरूम बनाया गया है। चलिए जानते हैं कंटेस्टेंट्स के नाम।
निमृत कौर अहलूवालिया
View this post on Instagram
टेलीविजन पर बहू का रोल निभाकर हर किसी को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनाने वाली निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस की पहली सदस्या बन चुकी हैं। वह 'छोटी सरदानी' सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होनें सलमान खान को अपना लकी चार्म बताया। निमृत पहली बार सलमान खान से लद्दाख में मिली थी, जहां उन्होनें साथ में फोटो भी क्लिक करवाई थी। बता दें बिग बॉस ने निमृत को नए सदस्यों को काम देने और बेडरूम भी अलॉट करने की जिम्मेदारी दी है।
अब्दु रोजिक
View this post on Instagram
तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक भी इस बार बिग बॉस में हिस्सा लिया है। अपनी एंट्री पर उन्होनें सलमान खान का ब्लॉक बस्टर सॉन्ग 'दिल दीवाना' गाकर सुनाया। अब्दु केवल 19 साल के हैं। पेशे से वह सिंगर और बॉक्सर हैं।
अकिंत गुप्ता
View this post on Instagram
उडारियां के लीड एक्टर अंकित गुप्ता भी इस बार शो में धमाल मचाने आ चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस के वे कपल्स जिन्होनें शो खत्म होने के बाद रचाई शादी
प्रियंका चाहर चौधरी
उडारियां में तेजो का किरदार निभा चुकी प्रियंका चाहर चौधरी ने भी एंट्री ले ली है। अब देखना होगा कि क्या वह दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ पाएंगी। बता दें कि अंकित गुप्ता और प्रियंका ने एक-साथ शो में कदम रखा है। अब दर्शक यह देखना चाहते हैं कि क्या यह शो में भी एक साथ खेलते हैं?
इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
एमसी स्टैन
इस बार शो में रैपर एमसी स्टैन भी शामिल हो गए हैं। वह फैंस के बीच बस्ती का हस्ती के नाम से जाने जाते हैं। उन्होनें बताया कि वह घर के अंदर जाकर जिम, मेडिकेशन और डिटॉक्स करेंगे।
अर्चना गौतम
अभिनेत्री, मॉडल अर्चना गौतम भी बिग बॉस 16 में एंट्री ले चुकी हैं। उन्होनें मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया है।
गौतम सिंह विग
View this post on Instagram
गौतम सिंह विग भी इस सीजन केकंफर्म्ड सदस्य में से एक हैं। वह 'साथ निभाना साथिया 2, पिंजरा खूबसूरती का, नामकरण और इश्क सुभान अल्लाह' जैसे हिट शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
शालीन भनोट
शालीन भनोट एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने पहुंच चुके हैं बिग बॉस के घर में। देखना होगा कि क्या वह शो में अपना जादू चलाने में कामयाब होंगे?
सौंदर्या शर्मा
सौंदर्या शर्मा हिट वेब-सीरीज 'रक्तांचल' सीजन 2 में नजर आ चुकी हैं। अब वह टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बन गई हैं।
शिव ठाकरे
View this post on Instagram
शिव ठाकरे ने मराठी बिग बॉस सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है। अब वह महाराष्ट्र के अलावा पूरे देश में अपना नाम करने बिग बॉस 16 में एंट्री ले रहे हैं।
सुंबुल तौकीर खान
इमली के नाम से फेमस सुंबुल तौकीर खान भी बिग बॉस में शामिल हो गई हैं। उन्होनें सारा अली खान के हिट गाने चकाचक पर डांस कर एंट्री ली।
मान्या सिंह
View this post on Instagram
मिस इंडिया 2020 का टाइटल अपने नाम कर मान्या सिंह अब बिग बॉस 16 में आ चुकी हैं। सलमान खान से बात करते वक्त उन्होनें अपना स्ट्रगल बताया, जिस पर उन्होनें कहा कि लोग उनसे कहते थे कि मिस इंडिया कुछ नहीं होता है।
गोरी नागोरी
गोरी नागोरी एक डांसर हैं। वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। अब वह बिग बॉस की कंटेस्टेंट बन चुकी हैं।
टीना दत्ता
टीवी सीरियल 'उतरन' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस टीना दत्ता आखिरकार इस बार शो में नजर आएंगी। हर बार उनका नाम कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आता था, लेकिन इस बार यह बात सच निकली है। अब देखना यह होगा कि क्या वह फिर से लोगों का दिल जीत पाएंगी।
श्रीजिता डे
श्रीजिता डे ने सीरियल उतरन में किया है। इस बार वह बिग बॉस 16 में एंट्री लेकर दोबारा दर्शकों का दिल जीतने पहुंच चुकी हैं।
साजिद खान
फराह खान के भाई, फिल्म मेकर साजिद खान भी बिग बॉस के सदस्य बनकर घर में जा चुके हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों