Bigg Boss 16: बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है। नए चेहरों के साथ सीजन काफी दिलचस्प लग रहा है। इस बार बिग बॉस के घर में टीना दत्ता भी आई हैं। टीवी सीरियल उतरन में इच्छा का किरदार निभाकर उन्होंने सभी दर्शकों को दिल जीत लिया था।
हालांकि बिग बॉस के घर में वो कितना कमाल दिखा पाती हैं वो तो समय ही बताइएगा। चलिए उससे पहले हम उनकी असल जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारीलेते हैं।
टीना दत्ता के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो बहुत सालों से एक्टिंग करती आ रही हैं। वह कोलकत्ता से हैं और उन्होंने कई बंगाली टीवी सीरियलके साथ काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 12 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय की फिल्म चोखेर बाली में भी नजर आई थीं।
इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: घर से बेघर होने से बच गए, खुद को दंड से नहीं बचा सका यह सदस्य
टीना दत्ता को रियल फेम कलर्स के सीरियल उतरन से मिली। उन्होंने इस सीरियल में 'इच्छा' का किरदार निभाया था। लोगों ने उनके इस किरदार को इतना पसंदकिया कि इस बात की अंदाजा सिरियलके हिट होने से ही पता लगाया जा सकता है। उन्हें इस किरदार के लिए कई अवार्ड भी मिले हैं।
बिग बॉस से पहले टीना दत्ता एक और रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में भी नजर आई थी। हालांकि टीना शो जीत नहीं पाई थी।बिग बॉस के 16वें सीजन में वो कितना आगे जाती हैं यह तो समय ही बता पाएगा।
टीना दत्ता ने खुद इस बारे में बताया था कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। वह बहुत लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड को डेट कर रही थी। इसी दौरान उन्हेंहिंसा का सामना करना पड़ा था।
View this post on Instagram
टीना दत्ता कुछ समय पहले विवादों से घिर चुकी हैं। दरअसल उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था जिसमें वो बहुत बोल्ड नजर आ रही थी। इसी वजह से टीना को आलोचना काभी सामना करना पड़ा था।
टीना दत्ता ने बिग बॉस के घर में अंकित से बात करते हुए बताया कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने का मतलब है कि आप 12 से 15 घंटे काम कर रहे हैं। आपके पास अपनेपरिवार और लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं बचता है।
इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: कई बड़ी फिल्मों के लिए निमृत को किया गया था अप्रोच, फैट शेमिंग, ब्रेन बर्नआउट का हो चुकी हैं शिकार
बिग बॉस के घर में टीना कितना कमाल दिखाएंगी इस बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है। धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट की सच्चाई दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Tina Datta/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।