herzindagi
aishwarya rai bachchan rare pictures wedding card

See Pics: ऐसा था ऐश्‍वर्या राय-अभिषेक बच्‍चन की शादी का कार्ड, देखें एक झलक

ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन की शादी के कार्ड की कुछ तस्‍वीरें। आप भी देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-11, 13:41 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन की शादी जब हुई थी तब इस‍की चर्चा पूरे बॉलीवुड में थी। उस वक्‍त ऐश्‍वर्या का करियर पीक पर था। एक के बाद एक हिट देने के बाद ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन हिट फिल्‍में देने की गायरंटी बन चुकी थीं। वहीं अभिषेक बच्‍चन का करियर ग्राफ भी धीरे-धीरे उपर की ओर बढ़ रहा था। एक का दिल टूटा था तो एक की इंगेजमेंट टूटी थी। दोनों के रिश्‍ते के बारे में जब बच्‍चन और राय फैमिली को चला तो उन्‍होंने देर नहीं की और दोनों की चट मंगनी पट ब्‍याह करा दिया। 

ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन की शादी को लेकर इंडस्‍ट्री के लोगों से लेकर उनके फैंस तक सभी बेहद उत्‍साहित थे। मगर, दोनों ने बेहद प्राइवेट तरह से शादी रचाई। दोनों की शादी से जुड़ी बहुत ही कम बातें ही सामने आ पाईं। तस्‍वीरें भी जो सामने आईं वह चुनिंदा ही थीं। मगर कुछ दिन पहले अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय की शादी के कुछ तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं। इन तस्‍वीरों को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय की शादी बेहद ही सबसे चर्चित शादी हो मगर, दोनों ने साधारण तरीके से ही शादी की थी।

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को सास जया बच्‍चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने

abhishek bachchan aishwarya rai wedding card photos new 

वेडिंग कार्ड की खासियत 

ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन  की शादी का कार्ड गोल्‍ड और रेड थीम पर था। इंविटेशन कार्ड में 3 गोल्‍डन बॉक्‍स थ। इन सभी पर 'AA' का सिंबल बना था। ऐसा इस लिए क्‍योंकि ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन दोनों का ही नाम 'A' से शुरू होता है। यह तीनों बॉक्‍स एक साथ रिबन में बंधे थे।

 

abhishek aishwarya wedding card new

पहले बॉक्‍स में शादी का कार्ड था। वहीं दूसरे में 24 पीस चॉक्‍लेट्स थीं जो खासतौर पर स्विटजरलैंड से मंगवाई गई थीं। वहीं तीसरे बॉक्‍स में भगवान गणेश की प्रतिमा बनी थी साथ ही इस पर श्‍लोक लिखे हुए थे। वाइफ ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ बेबी प्‍लानिंग को लेकर ऐसे थे अभिषेक बच्‍चन के विचार

इसे जरूर पढ़ें: 5 मोमेंट्स जब जया बच्‍चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के लिए हैं बेस्‍ट Mother-In-Law

lord ganesha wedding card new

साथ ही कार्ड के डब्‍बे पर अमिताभ बच्‍चन के पिता हरिवंशराय बच्‍चन की लिखी कविता भी गोल्‍डन इंक से इंग्रेव्‍ड कराई गई थी। कार्ड पर जहां अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन की ओर से दोनों के लिए ब्‍लेसिंग्‍स थीं वह ऐश्‍वर्या के माता पिता ने शादी को एप्रूव करने के लिए अपने सिग्‍नेचर किए थे। मुंबई में है ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन-अभिषेक बच्‍चन का 21 करोड़ रुपए का घर, देखें तस्‍वीरें

wedding card abhishek aishwarya rai wedding new

यहां हुई थी शादी 

अभिषेक बच्‍चन  और ऐश्‍वर्या की शादी बहुत ही प्राइवेट थी। शादी में केवल फैमिली और बॉलीवुड के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। शादी अमिताभ बच्‍चन के जूहू वाले घर प्रतीक्षा में हुई थी। शादी में साउथ इंडियन और बंगली रस्‍में निभाई गई थीं। 70 लाख रुपए की अंगूठी पहनती हैं ऐश्‍वर्या राय, जानें उनकी Net Worth

 

ऐश्‍वर्या राय ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी।  वहीं अभीषेक ने गोल्‍डन शेरवानी  पहनी थी। इन तस्वीरों में देखें ऐश्वरया राय बच्चन दिखती हैं बिलकुल अपनी मां की हमशक्ल 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।