herzindagi
ramayan raavan main

'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले 84 साल के अरविंद त्रिवेदी सीता हरण देखकर हुए भावुक

लॉकडाउन के दौरान दोबारा प्रसारित होने वाले रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले 84 साल के अरविंद त्रिवेदी सीता हरण देखकर काफी भावुक हो गए। आइए वायरल वीडियो देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-15, 16:51 IST

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। आम लोगों की तरह स्‍टार्स भी घरों में हैं और शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए पुराने शो दिखाए जा रहे हैं। दूरदर्शन ने रामानंद सागर के फेमस टीवी शो 'रामायण' के दोबारा प्रसारण का फैसला किया। 33 साल बाद टीवी पर दोबारा रामायण देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं और लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि रामायण के दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित होने से चैनल की टीआरपी भी बढ़ गई है। इस शो से जुड़े कलाकारों की खबरें भी सामने आने लगी हैं। कुछ दिनों पहले इस शो के राम यानि अरुण गोविल पोते और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रामायण देखते नजर आए थे। अब रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरविंद त्रिवेदी अपने शो रामायण को देखते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अरविंद त्रिवेदी सीता हरण वाला एपिसोड देख रहे हैं। जैसे ही सीन खत्म होने वाला होता है अरविंद हाथ जोड़ लेते हैं, ऐसा लग रहा है कि वो सीता हरण के लिए माफी मांग रहे हो। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, '84 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी जी ने 30 साल बाद अपना रावण का रोल देखा।' वायरल वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

इसे जरूर पढ़ें: नरेंद्र मोदी के साथ बैठीं सीता, मस्ती करते राम-लक्ष्मण और स्टाइलिश रावण, रामायण स्टारकास्ट की Unseen Pics

 

 

 

View this post on Instagram

So touching. 84 year old veteran #ArvindTrivedi ji watched his #Ravana role after 30 years & seeks forgiveness from others 🙏🙏

A post shared by @ koro_na_hunter onApr 12, 2020 at 7:54am PDT

सीता-हरण नामक लोकप्रिय दृश्य के लिए, अभिनेता और पूरे कलाकारों की बहुत सराहना हुई। इसके अलावा, फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर, अनुभवी स्टार की सराहना करते हुए कमेंट की बाढ़ आ गई। उनके फैंस ने कई तारीफ भरे कमेंट किए है जैसे कि "सर, मुझे कहना होगा कि आप रावण की भूमिका निभाने वाले बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। हम आपको प्यार करते हैं सर", ''सर आपको सलाम, आपके जैसा रोल कोई नहीं निभा सकता है", "रावण के रूप में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मान और अब उनकी सादगी और विनम्रता के लिए और भी अधिक सम्मान।''

ramayan raavan inside

रामानंद सागर का प्रतिष्ठित शो रामायण वर्तमान में COVID-19 महामारी के कारण दूरदर्शन पर फिर से दिखाया जा रहा है। यह शो रिकॉर्ड तोड़ रहा है और इसके शुरुआती चार शो में 170 मिलियन दर्शकों ने देखा है। साथ ही, इस शो की लोकप्रियता ने डीडी को वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनलों में से एक बना दिया है। न केवल पूरा देश और अरविंद त्रिवेदी लोकप्रिय शो देखने का आनंद ले रहे हैं, बल्कि शो के अन्‍य कलाकार भी इसे देखते हैं।

 

पौराणिक सीरियल में राम की मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्‍टर अरुण गोविल रामायण में अपना पुनर्जन्म देख रहे हैं। और वह अकेले इस मजेदार शो का मजा नहीं ले रहे, बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ-साथ नाती-पोतों के साथ देख रहे है। उसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया था। और कुछ ही समय में यह वायरल हो गया, जो वास्तव में इस पोस्ट पर चर्चा कर रहा था।

 

 

 

View this post on Instagram

The Epic pic of the entire team of Ramayan cast and crew ,sagar Saab with his son and below them are the direction team and camera team ...barring Ravan almost all Were there .....ramayan#memorries#camera#nostalgic#1980#shivsagar#premsagar#ramanandsagar. Only wen we look back do we know what all we have left behind ....so many of the cast no more ...RIP to them all 🙏💐

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) onApr 11, 2020 at 9:02pm PDT

और जब दीपिका चिखलिया, सीता का किरदार निभाने वाली अदाकारा ने पूरे कलाकारों और क्रू से सेट पर एक तस्वीर शेयर की, तो फैंस उदासीन हो गए थे।

इसे जरूर पढ़ें: रामायण की मंथरा ललिता पवार के बारे में जानें ये 5 रोचक बातें

विस्मयकारी तस्वीर को शेयर करते हुए, दिग्गज स्टार ने कैप्‍शन में लिखा, “रामायण कलाकारों और चालक दल की पूरी टीम की तस्वीर, सागर सर के साथ उनके बेटे और उनके नीचे की ओर डायरेक्‍शन टीम और कैमरा टीम है… रावण को छोड़कर लगभग सभी थे।

 

इस तस्‍वीर में आप 'राम' अरुण गोविल, 'हनुमान' दारा सिंह, और लक्ष्मण, सुमित्रा, कौशल्या, कैकेयी, उर्मिला, जामवंत और अन्य कलाकार को आसानी से देखे सकते हैं, कुछ ही दिन पहले अभिनेता अरुण गोविल, जिन्होंने राम का किरदार निभाया था शो को अपने परिवार के साथ देखते हुए देखा गया था। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।