herzindagi
wonderful ideas to arrange a treat for your kids tips

ये हैं बच्चों के अचीवमेंट्स पर उनको ट्रीट देने के 5 इफैक्टिव तरीके

अगर आप अपने बच्चे को उसकी छोटी-छोटी कामयाबी पर ट्रीट देती हैं, तो हमारे ये अनोखे ट्रीट स्टाइल आपके बच्चों को खुश कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-02-21, 13:00 IST

शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसको ट्रीट लेना पसंद न हो।बड़े हों या बच्चे छोटी मोटी खुशियों को भी ट्रीट के साथ ही सेलिब्रेट करते हैं।बच्चे ट्रीट के नाम पर जंक फ़ूड के नाम गिनाने लगते हैं जो आपके बच्चे के लिए हेल्थी नहीं हैं।तो हमारे ये आइडियाज फॉलो करके आप अपने बच्चों को नई स्टाइल से ट्रीट दीजिये जिससे उनको पता लगेगा कि ट्रीट मीन्स सिर्फ खाना पीना नहीं होता बल्कि मज़ा मस्ती भी होता है जिससे उनको बहुत खुशी मिलेगी।  

नो बुक्स नो बैग डे

जब कभी आपका बच्चा कोई कॉम्पटीशन विन करे या अच्छे ग्रेड ले आये तो उसकी विक्टरी सेलिब्रेट  करने करने के लिये उसको एक दिन ‘नो बुक्स नो बैग’ के स्पेंड करने को कहें।हालांकि बच्चे अपनी मर्ज़ी से ऐसा कई दिन करते होंगे पर आपसे ऐसा सुनकर वो हैप्पी हो जाएगे, जो उनके लिए एक डिफरेंट टाइप ट्रीट होगी।

इसे भी पढ़ें: अपनी बेटी को पहले पीरियड्स के बारे में कैसे बताएं, एक्सपर्ट से जानिए

स्लाइम ऑफर कीजिये 

wonderful ideas to arrange a treat for your kids INSIDE

मनमर्जियां सबको अच्छी लगती हैं तो इस बार अपने बच्चे को सराहने करने के लिए उसको स्लाइम ऑफर कीजिये। हालांकि आपके लिए ये थोड़ा हाथ गंदे करने करने वाली एक्टिविटी हो सकती है लेकिन रंग बिरंगी स्लाइम शायद आपके बच्चे को वो ख़ुशी देगी जो उसको किसी और खिलौने से नहीं मिलती। आपका बच्चा इस स्लाइम मैश को जरूर एन्जॉय करेगा। इस तरह प्यार से समझाएंगी तो आपका चंचल और शरारती बच्चा भी रहेगा खुश

 


टीवी टाइम बढाकर

जब भी कभी आप बच्चे के व्यवहार से खुश हों तो उसके टीवी टाइम को इनक्रीस कर दें। जब  आपसे, उसको एक्स्ट्रा टीवी टाइम परमिसन मिलेगीतो वो ख़ुशी से चहक उठेगा क्योंकि लाइफ में इन्क्रीमेंट तो सबके अच्छे लगते हैं। निश्चित रूप से ऐसा करने से आपका बच्चा भी खुश हो जाएगा।

फ्रेंड-डेट प्लान कीजिये

wonderful ideas to arrange a treat for your kids INSIDE

दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना सभी को अच्छा लगता है। इस बार अपने बच्चे को ट्रीट देने  के लिए, उसके  फ्रेंड को घर पर इन्वाइट करें। प्ले डेट वाला आपका यह सरप्राइज उसको चौंका देगा जिससे बच्चे के मन में आपके लिए और भी रेस्पेक्ट बढ़ जायेगी। और वह अपनी फ्रेंड डेट को खूब एन्जॉय करेंगे।

इसे भी पढ़ें: डिनर टेबल पर बच्चों से कभी न बोलें ये 5 बातें, पड़ेगा बहुत बुरा प्रभाव

 


लेट नाईट तक जगने की परमिशन

wonderful ideas to arrange a treat for your kids INSIDE

हम सभी अपने शेड्यूल को लेकर काफी कॉन्शियस  होते हैं जिसके चलते हम बच्चों से भी हार्ड रूटीन्स फॉलो कराते हुए उन्हें टाइम से सोने और जगने का फरमान सुना देते हैं जिसे बच्चे मन मारकर फॉलो भी करते हैं लेकिन कभी कभी उनको  लेट नाईट तक जगने की परमिशन उनके लिए गुड ट्रीट ऑप्शन हो सकता है लेकिन ऐसा तभी करें जब नेक्स्ट डे स्कूल ऑफ हो। ऐसी अनोखी ट्रीट मिलने से आपके बच्चों में पॉजिटिव चेंजिस होंगे जो निश्चित ही उनके फ्यूचर पर अच्छा असर डालेंगे। तो देर किस बात की आप भी इस बार अपने ट्रीट देने के तरीके में बदलाव कीजिये और अपनी बच्चों की ख़ुशी में इजाफ़ा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।