राधिका अपने बेटे अंशुल के लिए बहुत केयरिंग है। उसके खाने-पीने से लेकर उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए वह फिक्रमंद रहती है। अंशुल के साथ वह क्वालिटी टाइम भी बिताती है लेकिन बेटे से जरा सी गलती हो जाने पर वह अक्सर उसे बहुत ज्यादा डांट देती है। पिछले कुछ समय से राधिका यह महसूस कर रही है कि अंशुल ग्रुप में खेल रहे बच्चों के सामने अक्सर गुमसुम सा नजर आता है, अपनी बात नहीं कह पाता, किसी बात के लिए मना करने पर बहुत जल्दी रुआंसा हो जाता है। राधिका ने इस बारे में जब चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट से सलाह ली तो उसे इस बात का अहसास हुआ कि बच्चे के लिए कॉन्फिडेंट होना कितना अहम है।
अगर बात सेलेब्रिटीज के बच्चों की करें तो वे अपने बच्चों को काफी ज्यादा पैंपर करते नजर आते हैं। चाहें बात शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम की हो, आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान की हो, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की हो, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान की हो या फिर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की, ये सभी अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते और उन्हें पूरा स्पेस देते नजर आते हैं ताकि वे स्वाभाविक तरीके से सीख सकें। सेलेब्स हों या आम पेरेंट्स, सभी अपने बच्चों को आत्मविश्वास से भरपूर देखना चाहते हैं। अगर आप इस बारे में गंभीरता से सोच रही हैं तो आइए जानें कुछ ऐसे तरीके, जिससे आप अपने बच्चे को कॉन्फिडेंट बना सकती हैं-
अक्सर मम्मी बच्चों की शरारतों पर उन्हें खूब लेक्चर देती हैं। बच्चे में आत्मविश्वास भरने के लिए उसे बहुत ज्यादा डांटने से बचें, बल्कि उसे तरह-तरह के काम सिखाने में उसकी मदद करें। मम्मी होने के नाते आपका काम बच्चे को सपोर्ट करना है ताकि उसका विकास सही तरीके से हो सके। अगर आप बच्चे के साथ किसी एक्टिविटी में शामिल होंगी तो वह जल्दी सीखेगा कि काम किस तरह से किया जाता है। इसका अर्थ यह है कि हमें अपनी चिंताओं को काबू करना सीखना होगा और बच्चों को कंट्रोल करने की प्रवृति से बचना होगा।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों को मजेदार तरीके से सिखाएं घर के काम
जब तक बहुत जरूरी ना हो बच्चे को किसी काम में परफेक्शन के लेवल तक जाने के लिए प्रेशराइज मत करें। बच्चे को लगातार टोकने से उसका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है और वह सही तरीके से सीख नहीं पाता।
इसे जरूर पढ़ें: इस तरह बच्चों के एक्जाम्स का स्ट्रेस हो जाएगा छूमंतर
बच्चे के हर काम खुद करने को अगर आप उसकी देखरेख समझती हैं तो आप सही नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि आप बच्चे को पूरी तरह से खुद पर छोड़ दें। उसके साथ रहें, उसकी हौसलाअफजाई करें, अगर बच्चा कहीं मुश्किल में फंसे तो उसकी मदद करें लेकिन जितना हो सके शांत रहें और अपने बच्चे का उत्साह बढ़ाएं। अगर आपका बच्चा झूले पर चढ़ रहा है और आप इस बात के लिए परेशानी जाहिर करने लगें कि कहीं वह गिर ना जाए तो इससे बच्चा इंप्रूव नहीं करेगा, इससे वह डरेगा ही। बच्चे से सिर्फ यह कहें वह सेफ है। अपनी एक्टिविटी सही तरीके से कर लेने पर आप उससे कह सकती हैं, 'देखा, तुमने कर लिया, मुझे पता था कि तुम यह काम आसानी से कर सकते हो।'
बच्चे को छोटे-छोटे आसानी से पूरे होने वाले काम दें जैसे बिस्तर ठीक करना, खिलौने अरेंज करना, पौधों में पानी देने आदि। बच्चों को पहले खुद ये काम करके दिखाएं, फिर उनसे करवाएं। जब बच्चे इस तरह के काम पूरे कर लेते हैं तो उनमें नए-नए काम खुद से कर लेने का हौसला जगता है। साथ ही बच्चे इस बात को लेकर भी आश्वस्त रहते हैं कि किसी भी मुश्किल में पड़ने पर आप उनकी मदद के लिए तैयार हैं।
अगर आपके बच्चे को स्कूल से कोई प्रोजेक्ट बनाने की एक्टिविटी मिली है। तो आप बच्चे को स्टेप बाई स्टेप प्रोजेक्ट तैयार करने का तरीका बता सकते हैं। लेकिन प्रोजेक्ट को अगर आप अपने स्टेंडर्ड के हिसाब से मापने लगें और उसे बनाने में खुद ही लग जाएं तो बच्चा कुछ सीख नहीं पाएगा। हो सकता है कि उस प्रोजेक्ट के लिए बच्चे को स्कूल में वाहवाही मिले, लेकिन इससे बच्चा आत्मनिर्भर होना नहीं सीख पाएगा। ऐसे में बच्चे को खुद प्रयास करने दें। अपनी समझ से बच्चा जब काम करता है तो वह उससे प्लानिंग करने और उसके एक्जीक्युशन तक बहुत कुछ सीखता है।
अगर आपका बच्चा खुद को लेकर आश्वस्त है तो वह पियर प्रेशर यानी साथी बच्चों की तरफ से महसूस होने वाले दबाव से आसानी से डील कर सकता है। साथ ही आपका बच्चा अन्य बच्चों की तुलना में अपने काम की जिम्मेदारी लेना भी सीख जाएगा। एक बड़ा फायदा यह भी है कि ऐसे बच्चे स्ट्रॉन्ग इमोशन्स से डील करना भी सीख जाते हैं फिर चाहें वे अच्छे हों या बुरे। इससे बच्चे किसी भी मुश्किल की स्थिति को खुद से हैंडल करना सीख जाते हैं।
Averti की सेक्शुअलिटी और पेरेंटिंग कोच नियति शाह ने बच्चे की कॉन्फिडेंस बिल्डिंग कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की बात कही-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।