घर में रखी चीजें बहुत जल्द ही धूल और मिट्टी के कारण खराब होने लगती हैं, फिर चाहे फर्श हो या फर्नीचर हर चीजों को बार- बार बदलना सभी के लिए संभव नहीं होता हैं। ऐसे में इन सामानों को बेहद आसानी से कम खर्च में ही हम साफ कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन चीजों को साफ करने का तरीका बताने वाले हैं।
ग्रेनाइट और मार्बल
अपने घर के फर्श को एक बार फिर से नया करने के लिए बाल्टी भर गुनगुने पानी में 2 छोटे चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाकर घोल तैयार करें। फिर इस घोल में कपड़ो को डुबोकर अच्छे से अपने घर में पोछा लगाएं। इस से फर्श की गंदगी भी दूर हो जाएगी और फर्श फिर से नए की तरह ही चमकने लगेगा।
मेटल
मेटल या धातु से बने कई सारे डेकोरेटिव शो पीस सभी लोगों के घरों में होते है, लेकिन समय के साथ वह शोपीस पुराने हो जाते है। डेकोरेटिव शोपीस को चमकाने के लिए पहले उन्हें साफ कपड़े से पोंछें। इससे उसपर लगी धूल हट जाएंगी। फिर बाल्टी भर गुनगुने पानी में 2 छोटे चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें, फिर स्पंज की मदद से शोपीस को पोंछें।
इसे भी पढ़ें:इन छोटे-छोटे टिप्स की मदद से मार्बल फ्लोर की बनाए रखें चमक
लकड़ी
घर की लकड़ी पर भी चिपचिपे दाग अक्सर लग जाते हैं। जो दिखने में बेहद खराब लगते हैं। चिपचिपे दाग साफ करने के लिए पेपर टॉवेल या कपड़े को व्हाइट विनेगर में भिगोएं और उसे चिपचिपी या दाग वाली जगह पर रखें। कुछ समय बाद चिपचिपे दाग को सूखे कपड़े से रगड़कर साफ करें। इससे चिपचिपे दाग तुरंत हट जाएगा।
इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
ग्लास
ग्लास के शोपीस हो या फिर खिड़कियों के कांच की सतह धूल के कारण खराब हो जाती है। समय- समय पर उसे साफ करना काफी ज्यादा आवश्यक है। ग्लास को चमकाने के लिए स्प्रे बोतल में 2 कप गुनगुना पानी और 2 कप विनेगर मिलाएं। फिर अच्छी तरह इसे हिलाकर छिड़कें। आखिर में सूखे कपड़े से इसे पोछें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों