जब भी घर की फ्लोरिंग की बात हो तो मार्बल फ्लोर का चयन करना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। मार्बल फ्लोर आपके घर को एक एलीगेंट और luxurious लुक देते हैं। जब आप इसे अपने घर के फर्श पर इस्तेमाल करती हैं तो इससे पूरा घर जगमगाने लगता है। लेकिन कुछ ही दिनों में फ्लोरिंग की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप उसकी क्लीनिंग के दौरान कुछ छोटी-छोटी बातों को मिस कर देती हैं। जिसके कारण आपके घर की फ्लोरिंग डल लुक देती हैं। आमतौर पर महिलाएं मानती हैं कि घर में अगर झाड़ू-पोंछा किया जाए तो इससे फ्लोर हमेशा चमकता रहेगा, जबकि ऐसा नहीं है। अलग-अलग तरह की फ्लोरिंग को अलग तरह की केयर की जरूरत होती है। उदाहरण के तौर पर, मार्बल फ्लोर की क्लीनिंग करते हुए कभी भी विनेगर या नींबू के रस का इस्तेमाल भूल से भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह इंग्रीडिएंट एसिडिक नेचर के होते हैं, जो मार्बल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपने मार्बल फ्लोर की चमक को सालों-साल बनाए रखने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
मार्बल को करें पॉलिश
मार्बल फ्लोर को समय-समय पर पॉलिशिंग करवाना यकीनन एक अच्छा विचार है। इसके जरिए ना सिर्फ आपके मार्बल पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके अलावा, पॉलिश का इस्तेमाल करने से आपके मार्बल फ्लोर में एक चमक आती है। मार्बल को पॉलिश करने के अलावा मार्बल सीलर्स का इस्तेमाल करने से भी मार्बल के उपर किसी भी तरह के दाग के निशान रह जाने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता
तुरंत करें साफ
अगर आप चाहती हैं कि आपके मार्बल फ्लोर कुछ ही समय में डल व दागदार ना नजर आएं तो इसका सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप मार्बल फ्लोर पर कुछ भी गिरने के बाद उसे तुरंत साफ करें।(कम समय में करें घर की सफाई) अगर कॉफी, शराब, जूस व सॉस आदि के दाग मार्बल फ्लोर पर लंबे समय तक रह जाते हैं तो बाद में इनके निशान हटाना यकीनन काफी कठिन हो जाता है।
सॉफ्ट स्पंज का करें इस्तेमाल
मार्बल फ्लोर की क्लीनिंग करते हुए आपको जिस बात का ध्यान सबसे ज्यादा रखना है, वह है कि आप इसके साथ हार्श ना हों और ना ही इसे रगड़ते हुए साफ करने की कोशिश करें। इसकी क्लीनिंग के लिए आप मार्बल क्लीनर और गर्म पानी की मदद से मार्बल फ्लोर की क्लीनिंग करें और इसे स्क्रब करने की जगह सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास मार्बल क्लीनर नहीं है तो ऐसे में आप बाल्टी में गर्म पानी लेकर उसमें कुछ बूंदे डिशवाशिंग जेल और 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाकर अच्छी तरह मिलाएैं और उसकी मदद से फ्लोर को क्लीन करें।
हर दिन करें साफ
भले ही आपका मार्बल फ्लोर उपर से भले ही गंदा नजर ना आए, लेकिन साफ और सूखे पोछे की मदद से अपने मार्बल फ्लोर की धूल से साफ करें। वहीं वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करते समय थोड़ा सावधानी बरतें।
इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
डोरमैट्स या रग्स आएगा काम
अगर आप चाहती हैं कि आपके मार्बल फ्लोर की चमक को लंबे समय तक कोई फर्क ना पड़े तो ऐसे में आप फ्लोर के उपर डोरमैट्स या रग्स बिछाएं। इससे फ्लोर सीधे ही किसी भी तरह की गंदगी के संपर्क में नहीं आएगा और इससे उसके डल होने की संभावना भी कम रहेगी। (बेडरूम को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये टिप्स)
इन आसान टिप्स को अपनाने के बाद आपके लिए भी मार्बल फ्लोर की चमक को बरकरार रखना काफी आसान हो जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों