herzindagi
rupees 10 bathroom cleaning trick

Bathroom Tap Cleaning Tip: 1 मिनट में चमक उठेगा बाथरूम का गंदा नल, जब उस पर रगड़ेगी 10 रुपये की यह सफेद चीज

सिर्फ 10 रुपये की सफेद चीज से 1 मिनट में बाथरूम के गंदे नल को बनाएं चमचमाता नया! जानिए यह आसान और असरदार क्लीनिंग हैक, जो जिद्दी दागों को तुरंत हटाए।
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 16:35 IST

How to clean dirty bathroom tap: बाथरूम की सफाई चाहे जितनी भी अच्छे से क्यों न की जाए, लेकिन पुराने नलों पर जमी काली परत और जिद्दी दाग अक्सर मुसीबत बने रहते हैं। लोग इन्हें साफ करने के लिए ब्रश, केमिकल्स और कई बार तो महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन दाग पूरी तरह से हटने की बजाय और ज्यादा गहरे हो जाते हैं। दरअसल, इन निशानों को हटाना इतना आसान नहीं होता और यही कारण है कि लोग इससे परेशान रहते हैं।

अक्सर यह भ्रम होता है कि इन दागों को हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ेगी, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। बाजार में एक बेहद सस्ती, असरदार और आम चीज उपलब्ध है, जो मिनटों में नलों की गंदगी को गायब कर सकती है। खास बात यह है कि यह चीज किसी भी जनरल स्टोर या किराना दुकान में मात्र 10 रुपये में आसानी से मिल जाती है।

तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं एक बेहद आसान और कारगर क्लीनिंग हैक। इसे अपनाने के बाद आपके बाथरूम के पुराने नल एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे।

बाथरूम के नलों को चमकाने का आसान और सस्ता नुस्खा

अगर आपके बाथरूम के नल पुराने हो गए हैं और उन पर काले, जिद्दी दाग जम गए हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप केवल 10 रुपये के बेकिंग सोडा की मदद से अपने बाथरूम के सभी नलों को बिल्कुल नए जैसा चमका सकती हैं। यह एक बेहद आसान और असरदार क्‍लीनिंग हैक है, जिसे अपनाकर आप नलों की पुरानी चमक वापस ला सकती हैं।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच सिरका
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

इसे जरूर पढ़ें- टाइल्स के कोनों में जमी गंदगी की छुट्टी करेगा डिटर्जेंट वाला यह नुस्खा, बस इस्तेमाल करने से पहले मिलाएं यह चमकीली चीज

 

bathroom cleaning tips

विधि

सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू का रस मिलाएं। यह मिश्रण हल्का झागदार हो जाएगा, जो दाग-धब्बों को साफ करने में बेहद कारगर है। अब इस पेस्ट को नलों पर अच्छे से लगा दें और इसे कम से कम 1 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर पुराने टूथब्रश या स्क्रब की मदद से नलों को रगड़कर साफ करें। अंत में साफ पानी से नल धो लें। आप पाएंगी कि नल पहले से कहीं ज्यादा साफ और चमकदार दिख रहे हैं।

इस नुस्खे को हर 15 दिन में एक बार अपनाना नलों की सफाई बनाए रखने के लिए काफी है। अगर दाग बहुत जिद्दी हों, तो आप इस मिश्रण में थोड़ा सा नमक भी मिला सकती हैं। नमक स्क्रब का काम करेगा और सफाई और भी आसान हो जाएगी। यह तरीका न केवल किफायती है, बल्कि पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित भी है।

इसे जरूर पढ़ें- अपने बाथरूम में इन 4 चीजों को करें रोज साफ, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर

नोट- इस बात का ध्‍यान रखें कि अगर नल बहुत ही गंदे हैं और केवल इस मिश्रण को लगाने से साफ नहीं होते हैं, तो आपको एक बार नल को स्‍क्रब करें। ऐसा करने से वह अच्‍छी तरह से साफ हो जाएगा।

ऊपर बताया गया नुस्‍खा आपको पसंद आए, तो आपको इसे जरूर ट्राई करके देखना चाहिए और इसी तरह के नए हैक जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।