पेट पर स्टेपलर लगाने से लेकर बॉक्सर के मुक्के खाने तक, इन 10 Actors ने रोल के लिए उठाए चौंकाने वाले कदम

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने रोल के लिए बहुत ज्यादा एक्ट्रीम कदम उठाए हैं। ऐसे एक्टर्स जिन्होंने रोल के लिए अपने शरीर को काफी कष्ट दिया। 

bollywood actress and extreme roles

बॉलीवुड में टैलेंट की कमी नहीं है। अपने रोल के लिए तो सभी एक्टर्स मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ एक्टर्स बहुत ज्यादा एक्सट्रीम स्टेप्स ले लेते हैं। अपने शरीर को बहुत ज्यादा तकलीफ देते हैं ताकि पर्दे पर उनका रोल बहुत ही ज्यादा सही लगे। हाल ही में रणवीर सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने लुटेरा फिल्म के लिए अपने पेट में स्टेपलर लगा लिया था ताकि पर्दे पर गोली लगने वाला सीन रियल दिख सके। अब खुद ही सोच लीजिए इस एक सीन को फिलमाने के लिए उन्हें कितना दर्द हुआ होगा। ऐसे ही कई एक्टर्स की बात करते हैं आज जिन्होंने अपने रोल के लिए बहुत दर्द और मानसिक तनाव झेला।

1. रणवीर सिंह (लुटेरा और पद्मावत)

अब ये तो आप समझ ही गए होंगे कि लुटेरा के लिए कितना दर्द झेला रणवीर ने। उन्होंने अपने पेट की दोनों तरफ स्टेपलर लगाया था। पर्दे पर दर्द असली दिखे इसलिए। ये एकलौती फिल्म नहीं जिसमें रणवीर सिंह ने कुछ एक्सट्रीम किया हो। उन्होंने फिल्म पद्मावत में भी काफी भयंकर तैयारी की थी। दीपिका और रणवीर की साथ आई फिल्म पद्मावत में अपने अलाउद्दिन खिलजी वाले रोल के लिए रणवीर ने कई दिनों तक खुद को कमरे में बंद कर लिया था। रणवीर ने खुद कहा है कि इसका नतीजा ये निकला कि वो हमेशा गुस्से में रहते थे और साथ ही साथ उन्हें डिप्रेशन भी होने लगा था। इतना ही नहीं वो खुद में बहुत निगेटिव हो गए थे। बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान एक सीन में लड़ाई करते वक्त रणवीर सिंह के कंधे में चोट भी आ गई थी।

View this post on Instagram

A post shared by 💡 (@xranveerr) onNov 23, 2019 at 12:11am PST

2. अनुष्का शर्मा (NH10)

फिल्म NH10 के लिए अनुष्का ने हर तरह की मेहनत की थी। उन्होंने इसमें न सिर्फ एक्टिंग की थी बल्कि इस फिल्म के लिए उन्होंने प्रोडक्शन भी किया था। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कई नॉमिनेशन भी मिले थे, लेकिन ये फिल्म करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्हें इस रोल के लिए काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ा। इस फिल्म में मॉलेस्टेशन का एक सीन था जिसे लेकर अनुष्का काफी दिनों तक परेशान रही थीं। इस रोल के लिए उन्हें पेट में लात और घूंसा झेलना था। इसी के साथ, वो इसे लेकर परेशान थीं कि कैसे इंसान ऐसी हरकत कर सकता है। इतना ही नहीं, इस सीन को शूट करने के कई दिनों तक वो डिप्रेशन में रही थीं।

इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्नेंसी के बाद डिप्रेशन में चली गईं समीरा रेड्डी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

3. प्रियंका चोपड़ा (मैरी कॉम)

वैसे तो एक्टिंग के मामले में प्रियंका चोपड़ा का जवाब नहीं। चाहें वो बर्फी में हों या फिर वो बाजीराव मस्तानी में हों, प्रियंका अपनी एक्टिंग से सभी को मोहित कर देती हैं। पर मैरी कॉम का रोल उनके लिए आसान नहीं था। प्रियंका ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग सीखी और इतना ही नहीं वो प्रोफेशनल बॉक्सर्स के साथ लड़ीं तब कहीं जाकर वो मैरी कॉम जैसी बन पाईं। उन्हें सिखाया भी खुद मैरी कॉम के कोच ने था।

actor who went the extra mile to get into character

4. आमिर खान (दंगल)

परफेक्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्ध आमिर खान ने दंगल फिल्म के लिए अपने शरीर का वजन 25 किलो बढ़ाया था। उन्होंने 6 महीने में अपने शरीर का वजन 25 किलो बढ़ाकर फिर घटाया था ताकि वो अपने रोल को सही ढंग से पूरा कर सकें। आमिर खान का ये रोल काफी अच्छा था।

5. नवाजुद्दीन सिद्दिकी (रमन राघव 2.0)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग बहुत ही अच्छी होती है। वॉचमैन की नौकरी करने से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर बनने तक का सफर यकीनन कम नहीं था। उन्हें रमन राघव 2.0 फिल्म में एक सीरियल किलर का रोल निभाना था और उसने उन्हें मानसिक तौर पर काफी डिस्टर्ब कर दिया था। उन्होंने खुद कहा था कि इस रोल की तैयारी में वो ये भूल गए थे कि सही क्या है और गलत क्या। इस कैरेक्टर ने उन्हें कई दिनों तक तनाव में रखा था।

bollywood actors and actresses

6. आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)

वो फिल्म जिसमें आलिया ने अपनी एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीत लिया था उस परफॉर्मेंस के लिए आलिया कई दिनों तक मानसिक तनाव में रही थीं। उन्हें एक ऐसा सीन निभाना था जिसमें उनके साथ रेप हो रहा था। इस सीन की शूटिंग के दौरान वो मानसिक रूप से काफी घबरा गई थीं। इतना ही नहीं वो चाहती थीं कि ये सीन जल्दी खत्म हो और वो घर जा सकें। उन्हें ड्रग्स दिया जाता था वो सीन शूट करना आसान नहीं था। आलिया भट्ट के मुताबिक इस फिल्म के शूटिंग के बाद कई दिनों तक वो सेट पर जाने में भी असहज महसूस करती थीं।

7. रणदीप हुड्डा (सरबजीत)

जो बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन रणदीप हुड्डा ने सरबजीत में दिखाया था वो शायद किसी एक्टर ने किया हो। इस रोल के लिए कुपोषित दिखना था उन्हें। इसके लिए उन्होंने 28 दिनों में ही 18 किलो वजन कम कर लिया था। इस रोल में उनका लुक जैसा था वो देखकर सभी चौंक गए थे।

bollywood actors male extreme roles

8. वरुण धवन (बदलापुर)

एक फिल्म जिसने वरुण के करियर में बहुत बड़ा किरदार निभाया है वो है थ्रिलर फिल्म बदलापुर। इस रोल के कारण वरुण की गर्लफ्रेंड भी उन्हें छोड़कर चली गई थीं। उनकी पर्सनल लाइफ पर बहुत ज्यादा असर हुआ था। वो इस रोल के लिए हमेशा निगेटिव रहते थे। कई लोग उनसे दूर रहने लगे थे। लोग उनसे कहने लगे थे कि वो पागल हो गए हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Pati Patni Aur Woh: क्या रेप पर Joke बनाकर बाद में माफी मांग लेने से सब ठीक हो जाता है?

9. भूमि पेडनेकर (दम लगाकर हइशा)

भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म ही काफी अलग थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था। वो प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए इस फिल्म के लिए वो मोटी हुईं और उस फिल्म में संध्या के कैरेक्टर के लिए उनकी एक्टिंग कमाल की रही।

10. राणा दग्गुबत्ती (बाहुबली, हाथी मेरे साथी)

बाहुबली फिल्म में राणा का किरदार तो सभी ने देखा होगा। इस फिल्म के लिए राणा को हमेशा एग्रेसिव दिखना था। दो सालों तक उन्होंने कड़ा रूटीन फॉलो किया तब जाकर इस फिल्म के लिए अपना रोल सही निभा पाए। इतना ही नहीं अभी आने वाली फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के लिए राणा ने थाईलैंड और भारत में शूटिंग की है और उन्होंने 15 दिन हाथियों के बीच गुजारे। जी हां, वो हाथियों के साथ रहे ताकि वो इस फिल्म के लिए अपने रोल के लिए तैयार हो सकें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP